Thursday, June 03, 2010

पथिक की पुण्यतिथि पर शहीदों को पुष्पांजलि

 टोंक . साण्डाबाबा धर्मशाला में गुर्जर जागृति महासभा के संयुक्त तत्वावधान में महान क्रातिकारी संत विजय सिंह पथिक की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर आयोजित शोकसभा में गुर्जर आरक्षण आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
नगर परिषद टोंक के उप सभापति हरभजन गुर्जर ने पथिक जी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यकम का शुभारंभ किया। गुर्जर जागृति पत्रिका के संपादक भरत गुर्जर ने पथिक जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पथिक जी महान क्रांतिकारी, किसानों के मसीहा थे। आज उनके आदर्शों और विचारो को जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
सभा को नगर परिषद के उप सभापति हरभजन गुर्जर, पूर्व सरपंच दशरथ लाल गुर्जर, मोहन लाल गुर्जर टोंक, कुण्डेर सरपंच कुलदीप गुर्जर, एडवोकेट राजेश गुर्जर, जिला समन्वयक बंशीलाल गुर्जर, युवा गुर्जर महासभा के जिला महामंत्री प्रधान गुर्जर, रमेश गुर्जर, महेश गुर्जर आदि ने भी सम्बोधित किया।

No comments:

Post a Comment