Sunday, May 30, 2010

पुष्पांजलि, दो मिनट का मौन

आरक्षण आंदोलन में शहीद गुर्जरों की याद में कल्याणपुरा खुर्द में श्रद्धांजलि सभा
(जयपुर जिला-कोटपूतली). कल्याणपुरा खुर्द स्थित शहीद स्मारक पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा हुई। इस दौरान समाज के लोगों ने आरक्षण आंदोलन में मारे गए गुर्जरों की कुर्बानी को याद करते हुए स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की व दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर विधायक रामस्वरूप कसाणा ने कहा कि आरक्षण का फायदा हमें तभी मिलेगा जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे। उन्होंने गहलोत सरकार द्वारा गुर्जरों को दिए गए आरक्षण की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैंने समाज के साथ कभी धोखा नहीं किया। सभा को अखिल भारतीय गुर्जर संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सोहना हरियाणा के पूर्व विधायक चौधरी सुखवीर सिंह जोनापुरिया, पूर्व विधायक रामचंद्र रावत, बानसूर की शकुंतला रावत, सुभाष छावड़ी, सरपंच सांवतराम, शिवसेना के अमर सिंह कसाणा, युवा गुर्जर नेता नीरज पटेल, भूरेलाल बागड़ी, सरपंच रामकुंवार, महेन्द्र व राजपाल कसाणा सहित अनेक गुर्जर नेताओं ने सभा को संबोधित किया। मंच संचालन मुकेश कसाणा ने किया। इससे पूर्व सभी गुर्जर नेताओं ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए दिवंगत शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

No comments:

Post a Comment