Sunday, May 02, 2010

3 मई, दोपहर 2 बजे!

इसके बाद नहीं करेंगे इंतजार, कोटपूतली के ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित शहीद स्मारक पर गुर्जर महापंचायत में कर्नल बैसला ने दिया अल्टीमेटम, कहा-हक नहीं मिला तो दिल्ली तक भी जाएंगे
(जयपुर जिला).  कोटपूतली के ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित शहीद स्मारक पर शनिवार को गुर्जर महापंचायत हुई। इसमें गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने कहा कि हम ३ मई को दोपहर २ बजे तक इंतजार करेंगे। अगर हमारा हक नहीं मिला तो हम दिल्ली तक जाने से भी नहीं हिचकेंगे।
हरियाणा के पूर्व विधायक सुखवीर सिंह जोनापुरिया ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस सरकारें आरक्षण में हमारे साथ भेदभाव कर रही हैं। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य कैप्टन हरप्रसाद सिंह ने गहलोत सरकार समाज हमारे सब्र की वह परीक्षा न ले। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज चौधरी, वीरसिंह पहलवान ने भी विचार व्यक्त किए। महापंचायत का संचालन खेतड़ी के धर्मपाल इंजीनियर ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर, हरियाणा के जिला पार्षद सुभाष छावड़ी, पूर्व विधायक रामचन्द्र रावत, छात्र सिनेटर रामसिंह गुर्जर, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य महेन्द्र खेडला, उदय सिंह पेचला, नीमराणा के इन्द्र गुर्जर, बहरोड़ के रमेश रावत, भरतपुर के बंटी गुर्जर, नीमकाथाना के दाताराम गुर्जर, बानसूर के भंवर बागड़ी, रामकिशन कसाणा, पसस यादराम जांगल, बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाशचंद गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, अमर सिंह कसाणा, सरपंच धर्मपाल रावत, भोलाराम दिलपुरा, सुबेदार जयसिंह रावत, सेडूराम, पसस संतोष गुर्जर, महिपाल कसाणा, रोशन हवलदार, पसस झाबरमल, डीआर कसाणा सहित बानसूर, बहरोड़, नीमकाथाना, शाहपुरा, विराटनगर, खेतड़ी से आए समाज के हजारों लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment