Wednesday, April 28, 2010

29 अप्रैल को इसरानी कमेटी में अपना पक्ष रखेंगे बैसला

पहले मंगलवार को रखना था पक्ष, राज्यपाल के निधन के कारण नहीं रख सके
जयपुर. विशेष पिछड़ा वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला 29 अप्रैल को दोपहर में जस्टिस इसरानी कमेटी में अपना पक्ष रखेंगे। उनके साथ कमेटी के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
बैसला ने कहा कि वे 3 मई तक कमेटी की रिपोर्ट और हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का इंतजार करेंगे। हालांकि उन्हें मंगलवार को ही पक्ष रखना था। राज्यपाल प्रभा राव के निधन के कारण वे कमेटी के समक्ष हाजिर नहीं हो सके थे। इसरानी कमेटी में बैसला पहले लागू हो चुके 5 प्रतिशत के विशेष पिछड़ा वर्ग के कानून को लागू करने की मांग कर सकते हैं। बैसला का मानना है कि उन्हें आरक्षण तो मिल चुका है, सरकार हाईकोर्ट से स्टे हटवाकर उसे लागू करवाए। बैसला यह भी तर्क दे सकते हैं कि गुर्जर बिलकुल शांति प्रिय हैं। इस बार एक माह से भी लंबे आंदोलन में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और न ही यात्रियों को किसी तरह की परेशानी होने दी गई है। उल्लेखनीय है कि आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे गुर्जरों के पड़ाव को एक माह से भी ज्यादा समय हो चुका है।

No comments:

Post a Comment