Thursday, March 25, 2010

आरक्षण हमारे अस्तितत्व का सवाल

डांग क्षेत्र के गांव ताली में हुई 80 गांवों की पंचायत में पंच-पटेलों ने कहा
(करौली जिला). गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर बुधवार को डांग क्षेत्र के गांव ताली में हुई 80 गांवों की पंचायत में पंच-पटेलों ने कहा कि आरक्षण अब गुर्जरों के अस्तित्व का सवाल बन गया है, जिसे समाज हर हाल में लेकर रहेगा। समाज अब आरक्षण के अलावा कोई ओर चीज स्वीकर नहीं है।  पंचायत में निर्णय लिया गया कि 26 मार्च को सुबह 6 बजे जयपुर के लिए कूच किया जाएगा।
पंचायत को तुलसीराम, रेखसिंह, रामजीलाल गुर्जर, महाराज सिंह, हाकिम सिंह, अतरसिंह, रामस्वरूप, डॉ. जनक सिंह, रामधन, झल्लर पटेल, ऊदलसिंह, डा. सुगरसिंह, गोविन्द सिंह, हरिसिंह, ईदन सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment