Thursday, March 18, 2010

एक होकर आवाज उठाएंगे तभी मिलेगा हक

कैलाई में हुई समाज की बैठक में महापंचायत पर चर्चा, टीम गठित कर गांवों में समाज के लोगों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी, वक्ताओं ने दिया समाज की एकता पर जोर
(दौसा जिला).  कैलाई के देवनारायण मंदिर में बुधवार को जिलाध्यक्ष मनफूल सिंह की अध्यक्षता में गुर्जर समाज के पंच—पटेलों की बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने समाज की एकता पर जोर देते हुए कहा कि हम एक होकर आवाज उठाएंगे तभी हमें हमारा हक मिलेगा।
बैठक में आरक्षण मामले को लेकर 21 मार्च को इसी जगह होने वाली महा पंचायत पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान महापंचायत की सफलता के लिए टीम गठित कर गांवों में समाज के लोगों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। श्रवणसिंह सूबेदार, सियाराम गुर्जर,मोतीलाल गुर्जर भोजपुरा, जयसिंह कसाना सिकंदरा, रामेश्वर सूबेदार, कर्णसिंह भंडारी ने भी विचार व्यक्त किए।
महापंचायत में आएं क्यों कि हमें अपनी आवाज सरकार को सुनानी है
बैठक में जिलाध्यक्ष मनफूल सिंह ने समाज के लोगों से कहा कि महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा समाज के लोग भाग लें क्योंकि हमें अपनी आवाज सरकार को सुनानी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आरक्षण समाज का हक है और इसे हम हर हाल में लेकर रहेंगे।

No comments:

Post a Comment