Friday, March 26, 2010

"शिक्षा की ज्योत जगाएं, कुरीतियों को भगाएं"

जोधपुरिया में गुर्जर जन प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में वक्ताओं ने की समाज के लोगों से अपील
(टोंक जिला). निवाई तहसील के जोधपुरिया गांव स्थित देवनारायण मंदिर में मंदिर ट्रस्ट की ओर से गुर्जर समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शुक्रवार को सम्मान किया गया। समारोह में वक्ताओं ने समाज के लोगों से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की।  साथ ही कहा कि सामाजिक कुरीतियों को धीरे-धीरे जड़ से खत्म करें।
पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महन्त महामण्डेलश्वर भजनानन्दगिरी की देव स्तुति के बीच नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा जलाए गए 101 दीपकों से भगवान देवनारायण की पूजा के साथ समारोह की शुरुआत हुई। समारोह में समाज के जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्यों व सरपंचां एवं नगर निकाय के पार्षदों, सभापति व उपसभापति का सम्मान किया गया। मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री रामकिशन बहादुरपुरा ने ट्रस्ट का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर राजेन्द्र गुर्जर टोंक, नाथूलाल पेन्टर, मोरपाल कसाणा, शंकर दरडा, रामफूल पटवारी, जगदीश लांगडी, कजोड़ बस्सी, जंशी पोसवाल, रामप्रसाद कटारियां, सुरेश डोई, श्रवण भोपा, सुरज्ञानसिंह खाटरा, रामस्वरूप गुढ़ा सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।
इनका किया सम्मान
शिवदयाल गुर्जर प्रधान पं.स. उमेरण जिला अलवर, श्रीमती सीता देवी गुर्जर प्रधान जहाजपुर जिला भीलवाडा, छोटूलाल गुर्जर प्रधान, मनीष गुर्जर प्रधान कोटडी भीलवाडा, देवलाल गुर्जर उप प्रधान टोंक, जिला परिषद सदस्य देवकरण गुर्जर, छोगालाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य संतोष गुर्जर, जितेन्द्र लांगडी, सुखदेव गुर्जर, मनफूल गुर्जर, कलावती गुर्जर, पुष्पा गुर्जर, हिगोनिया सरपंच प्रहलाद गुर्जर, श्रीरामपुरानया गांव सरपंच सीताराम बैसला, बहड़ सरपंच केदार गुर्जर, मूण्डिया सरपंच घीसीदेवी गुर्जर, कुण्डेर सरपंच कुलदीसिंह, रामचन्द्र गुर्जर, रजवाना सरपंच जगदीश पोसवाल, इन्दोकिया सरपंच धन्नालाल गुर्जर, उदगांव सरपंच हंसराज गुर्जर, थडोली सरपंच कानीदेवी, उपसभापति हरिभजन गुर्जर, भूमि विकास के चैरयमैन गणेश गुर्जर का सम्मान किया गया।
मंदिर के लिए 9 लाख रुपए देने की घोषणा
सम्मान समारोह में दानदाताओं ने भी मंदिर के लिए सहयोग देने में कोई कोताही नहीं बरती। कार्यक्रम के दौरान दानदाताओं ने 9 लाख रूपये मंदिर निर्माण के लिए देने की घोषणा की। 

No comments:

Post a Comment