गुर्जर महासभा ने किया समाज के जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिभाओं का सम्मान, वक्ताओं ने दिया समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर

इस मौके पर प्रमुख अजीतसिंह महवा, दौसा प्रधान शांतिदेवी गुर्जर, जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्रसिंह, गीता खटाणा, पंचायत समिति सदस्य नीरज देवी, केशंतादेवी, मनबोदेवी, गिर्राज गुर्जर, बसवा सरपंच छोटेलाल ईटोडा, चांदेरा सरपंच बच्चीदेवी, गुढाआशिकपुरा अलजीवा गुर्जर, प्रतापपुरा सरपंच रामेश्वर बैंसला, गादरवाडा गूजरान सरपंच नाथूलाल गुर्जर, गुल्लाना रामबाई गुर्जर सहित समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। इससे पूर्व भगवान देवनारायण की पूजा-अर्चना की गई। समाज के लोगों को दौसा जिला प्रमुख अजीतसिंह ने देवनारायण मंदिर की चारदीवारी कराने का भरोसा दिलाया।
No comments:
Post a Comment