Friday, February 19, 2010

आरक्षण लिए बिना चुप नहीं बैठेंगे गुर्जर : बैसला

दौसा में शनिवार को होने वाली आरक्षण संघर्ष समिति की  बैठक की तैयारियों का जायजा लिया
(दौसा जिला). दौसा में शनिवार को होने वाली आरक्षण संघर्ष समिति की  बैठक की तैयारियों का जायजा लेने आए कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने कहा कि गुर्जर आरक्षण लिए बिना चुप नहीं बैठेंगे। इसके लिए अगर फिर से आंदोलन करना पड़ा तो समाज पीछे नहीं हटेगा।
उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी साथ ही गुर्जर समाज के आरक्षण पर लगी रोक तथा विशेष पिछड़ा वर्ग को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के सरकार के निर्णय की समीक्षा की जाएगी। 50 प्रतिशत के दायरे के भीतर किस तरह  आरक्षण दिया जाएगा यह तय करना सरकार की जिम्मेदारी है। जिला संयोजक हिम्मत सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को आगरा रोड स्थित फार्म पर बैठक का आयोजन होगा। बैठक में आरक्षण के मुद्दे पर ठोस रणनीति तय की जाएगी। मुख्य वक्ता किरोड़ी सिंह बैसला होंगे। रेबारी, रायका, बंजारा, गाडिय़ा लुहार के प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष व आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े अन्य समाज के प्रमुख नेता भाग लेंगे। गुर्जर समाज के दौसा, करौली, बयाना, सवाई माधोपुर, टोंक, भरतपुर, अलवर, जयपुर, अजमेर आदि जिलों के प्रत्येक तहसीलों के पंच पटेल, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता भी आएंगे।

No comments:

Post a Comment