
उन्होंने रैबारी समाज से एक लाख लोग और 25 हजार ऊंटों की मांग करते हुए कहा कि आंदोलन कहां और कब करना है यह मुझ पर छोड़ दें। हिम्मत नहीं हारें। हम अपना हक लेकर रहेंगे। बैसला ने कहा कि नई भर्ती होने से पहले सरकार हमारे हिस्से का फैसला करे वरना भर्ती नहीं होने देंगे। कैप्टन हरप्रसाद तंवर ने कहा कि दोनों दलों की नीयत साफ नहीं। भाजपा नागनाथ और कांग्रेस सांपनाथ है। यदि सरकार ने एक भी भर्ती निकाली, तो आंदोलन भयंकर होगा। सभा की अध्यक्षता रायका समाज के अध्यक्ष भागीरथ रायका ने की। गाडिय़ा लुहार समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद सांखला, ब्राह्मण आरक्षण मंच के प्रवक्ता नरेंद्र दाधीच, हिम्मतसिंह पाड़ली, रामेश्वर विधुड़ी,महेंद्र सिंह खेड़ला, अलका सिंह, आर.आर. बैसला, कर्णसिंह, गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष मनफूल सिंह, उमराव सिंह डोई, कमर रब्बानी चेची आदि ने भी संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment