Sunday, August 28, 2011

सम्मेलन आयोजित करने पर निंदा प्रस्ताव

अंदाना ने कहा-राष्ट्रीय गुर्जर महासभा द्वारा जिले में गुर्जरों के टुकड़े करने की साजिस को सफल नहीं होने दिया जाएगा
दौसा. राजस्थान गुर्जर महासभा जिला कार्यकारिणी की साधारण सभा देवनारायण मंदिर में हुई। इसमें राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने पर मनफूल सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लिया गया। अध्यक्ष कंवरपाल अंदाना ने कहा कि राष्ट्रीय गुर्जर महासभा द्वारा जिले में गुर्जरों के टुकड़े करने की साजिस को सफल नहीं होने दिया जाएगा। गिरिराज घुरैया, घीसालाल रावत, मि_न लाल ने मनफूल सिंह द्वारा अपने आप को जिलाध्यक्ष घोषित कराने पर अफसोस जाहिर किया एवं कंवरपाल को ही स्वीकार करने की बात कही। रामसिंह प्रभाकर ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन गलत है एवं कंवरपाल का चुनाव संवैधानिक तरीके से हुआ है। अमरसिंह कसाना ने अधिवेशन के आयोजन पर निंदा प्रस्ताव पास कराया। उन्होंने बताया कि समाज संवैधानिक तरीके से चुने अध्यक्ष को ही स्वीकारेगा। बैठक में श्रवण सिंह सूबेदार, रामप्रसाद, रामावतार मावई, लक्ष्मण पाड़ली, रणवीर, हेमराज नीमाली, हरिसिंह लोहसरी, राजकुमार पीलवा, देवनारायण पटेल, विजयसिंह पाड़ली, सुरेंद्र सिंह, भौंरीलाल, कजोड़मल, घासीलाल, कन्हैयालाल, रामस्वरूप, मूलचंद नीमाली मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment