Thursday, July 07, 2011

देवधाम जोधपुरिया में बिराजे बालाजी

संकटमोचन वीर हनुमान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा, भगवान देवनारायण के 700 फुट लंबी ध्वजा चढ़ाई


निवाई (टोंक जिला). जोधपुरिया देवधाम परिसर में संकटमोचन वीर हनुमान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। महा आरती के बाद हुए भंडारे में करीब 10 हजार लोगों ने प्रसादी पाई। इस दौरान नई दिल्ली से आए यजमान भूप सिंह की ओर से भगवान देवनारायण के 700 फुट लंबी ध्वजा चढ़ाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिष्ठाचार्य पं. विजय शर्मा के सान्निध्य में हनुमान की मूर्ति की विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद संत भजनानन्दगिरी महाराज, विधायक कमल बैरवा, भूप सिंह दिल्ली, पुरुषोत्तम फागणा जयपुर, दामोदर सीआई जयपुर की मौजदूगी में संकट मोचन वीर हनुमान की प्रतिमा को नवनिर्मित गर्भगृह में स्थापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हरिनाम संकीर्तन मंडल निवाई द्वारा 2 घंटे तक रामधुनी की गई। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर, रामेश्वर पोसवाल, रामकिशन, सुरज्ञान, देवलाल, हरिनारायण सहित समाज के कई हजारों लोग इस समारोह के साक्षी बने।

No comments:

Post a Comment