Sunday, July 03, 2011

बैसला के निवास पर गुर्जरों की बैठक 5 को

गुर्जर आरक्षण आंदोलन पर सरकार से हुए समझौते की अवधि 5 जुलाई को हो रही है पूरी, कर्नल ने कहा-सरकार नहीं उतरी समझौते पर खरी
हिंडौन सिटी. आरक्षण के मुद्दे को लेकर समाज के प्रमुख लोगों की बैठक 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के वर्धमाननगर स्थित आवास पर होगी। कर्नल बैसला ने इसमें सरकार से समझौते में शामिल प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को खासतौर पर बुलाया है।
कर्नल बैसला ने कहा कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन पर सरकार से हुए समझौते की अवधि 5 जुलाई को पूरी हो रही है। सरकार गुर्जरों से समझौते पर अभी तक खरी नहीं उतरी है। उसी संबंध में समझौता वार्ता में शामिल रहे प्रतिनिधियों से चर्चा कर अग्रिम निर्णय लिया जाएगा। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बंटी भरतपुर ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल के सभी 51 सदस्यों को बैठक के संबंध में सूचित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment