Friday, April 08, 2011

बंसल आयोग में पेश हुए गुर्जर समाज के लोग

जयपुर. गुर्जर आंदोलन के मामलों की जांच के लिए गठित बंसल आयोग के अध्यक्ष एफ.सी. बंसल के समक्ष गुरुवार को गुर्जर समाज के गवाहों ने बयान दर्ज कराए। आयोग इन दिनों बयाना के निकट पीलूपुरा में 2008 में हुए घटनाक्रम की सुनवाई कर रहा है।  गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि
गुरुवार को बयान देने वालों में राम हरी, रमेश, निमाश  और बलवीर शामिल है। प्रशासन ने पीलूपुरा की तथ्यात्मक रिपोर्ट जनवरी, 2010 में पेश की है और एसडीएम का शपथ पत्र भी आयोग के समक्ष मार्च, 2011 में पेश किया गया। आयोग का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है। बंसल आयोग से सूत्रों के अनुसार 2007 में पूरे राजस्थान में हुए आंदोलन और सिकंदरा के आंदोलन की गवाही पूरी हो चुकी है। 2008 में बयाना के निकट पीलूपुरा में हुए आंदोलन में सरकारी पक्ष 67 गवाह पेश कर चुका है और समिति की ओर से 9 गवाह पेश हुए।

No comments:

Post a Comment