Thursday, March 10, 2011

राज्य बजट में गुर्जरों के लिए 200 करोड़ का विशेष पैकेज

जयपुर. बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए राज्य के बजट में विशेष पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु देवनारायण योजनान्तर्गत 200 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की गई है।
जैसा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा-
'विशेष पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु एक पैकेज लागू किया जाएगा। इस पैकेज में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए पूर्व मैट्रिक छात्रावृत्ति योजना, राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश होने पर प्रोत्साहन राशि योजना, अनुप्रति विस्तार योजना, नि:शुल्क कोचिंग योजना, गृह किराया योजना, प्रतिभावान छात्रा प्रोत्साहन योजना, छात्राओं हेतु उच्च शिक्षा आर्थिक सहायता योजना, छात्राओं के लिए 9 मॉडल गल्र्स हॉस्टल की स्थापना, 6 आवासीय विद्यालयों की स्थापना, बयाना में छात्राओं के लिए महाविद्यालय खोलना एवं डांग क्षेत्र की चुनिंदा तहसीलों में मोबाइल हॉस्पिटल खोलना तथा इन वर्गों के लोगों के लिए ऋण व अनुदान की व्यवस्था शामिल है। देवनारायण योजनान्तर्गत उपरोक्त कार्यक्रमों हेतु गुर्जर, गाडिय़ा लुहार, बंजारा एवं रैबारी समाज के लिए 200 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मैं घोषणा करता हूँ।'

No comments:

Post a Comment