सचिन पायलट ने किया शहीद भूरसिंह की प्रतिमा का अनावरण
(करौली जिला-श्रीमहावीरजी-रेंडायल). केन्द्रीय संचार एवं प्रौधोगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने रेंडायल गांव में शहीद सूबेदार मेजर भूरसिहं गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण किया।
इसके बाद पायलट ने किसान सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर फौजी देश की शान है।
उन्होंने अपने पिता राजेश पायलट को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार ३६ कोमों के गरीबों व खेती से जुड़े लोगों को किसान की पहचान देने कार्य किया था, उसी प्रकार हमें भी विकास में भागीदारी निभाने की आवश्यकता है। आपस के टकराव से विकास का मार्ग अवरूद्घ होता है। किसान सम्मेलन की अध्यक्षता अध्यक्षता संसदीय सचिव रामकेश मीणा ने की तथा विशिष्ठï अतिथि पशुपालन मंत्री भरोसीलाल जाटव, जी.आर. खटाना, अशेाक सिंह धाबाई, वरिष्ठï काग्रेसी नेता ओमप्रकाश शर्मा, गोपाल दत्ता, नरेश गुर्जर, धीरज मीणा, पूर्व प्रधान राधेश्याम गुर्जर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दर्शन सिहं गुर्जर थे।
इस मौके पर संसदीय सचिव रामकेश मीणा ने अपने विकास कोष से शहीद स्थल के पास ट्यूबवैल व टंकी बनावाने की घोषणा की। इससे पूर्व किसान सम्मेलन के संयोजक भगवान सहाय, बालसिहं गुर्जर, शहीद परिवार के राजू पटेल, जसवीर सिंह बिरज्या, महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान के तरूण सैनी, ब्राह्मण समाज के श्याम शर्मा, अग्रवाल समाज के हरीश चन्द्र गोयल व गुर्जर समाज के पंच पटेलों ने पायलट का स्वागत किया।
(करौली जिला-श्रीमहावीरजी-रेंडायल). केन्द्रीय संचार एवं प्रौधोगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने रेंडायल गांव में शहीद सूबेदार मेजर भूरसिहं गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण किया।
इसके बाद पायलट ने किसान सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर फौजी देश की शान है।
उन्होंने अपने पिता राजेश पायलट को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार ३६ कोमों के गरीबों व खेती से जुड़े लोगों को किसान की पहचान देने कार्य किया था, उसी प्रकार हमें भी विकास में भागीदारी निभाने की आवश्यकता है। आपस के टकराव से विकास का मार्ग अवरूद्घ होता है। किसान सम्मेलन की अध्यक्षता अध्यक्षता संसदीय सचिव रामकेश मीणा ने की तथा विशिष्ठï अतिथि पशुपालन मंत्री भरोसीलाल जाटव, जी.आर. खटाना, अशेाक सिंह धाबाई, वरिष्ठï काग्रेसी नेता ओमप्रकाश शर्मा, गोपाल दत्ता, नरेश गुर्जर, धीरज मीणा, पूर्व प्रधान राधेश्याम गुर्जर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दर्शन सिहं गुर्जर थे।
इस मौके पर संसदीय सचिव रामकेश मीणा ने अपने विकास कोष से शहीद स्थल के पास ट्यूबवैल व टंकी बनावाने की घोषणा की। इससे पूर्व किसान सम्मेलन के संयोजक भगवान सहाय, बालसिहं गुर्जर, शहीद परिवार के राजू पटेल, जसवीर सिंह बिरज्या, महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान के तरूण सैनी, ब्राह्मण समाज के श्याम शर्मा, अग्रवाल समाज के हरीश चन्द्र गोयल व गुर्जर समाज के पंच पटेलों ने पायलट का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment