Sunday, November 28, 2010

कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाएगी बाल-युवा गुर्जर महासभा

गुर्जर छात्रावास में प्रदेशाध्यक्ष पुष्पेंद्र कालोता की अध्यक्षता में हुई बैठक, अभियान के संचालन के लिए महासभा की प्रदेश, जिला व तहसील स्तर पर कमेटियां गठित की जाएंगी
(दौसा जिला-दौसा).  राजस्थान बाल युवा गुर्जर महासभा बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरोध में आंदोलन चलाएगी। इस दौरान महासभा के कार्यकर्ता गांव-गांव में समाज के लोगों को इन कुरीतियों के दुष्प्रभाव बताकर इनसे दूर रहने को प्रेरित करेंगे।
यह निर्णय महासभा की गुर्जर छात्रावास में प्रदेशाध्यक्ष पुष्पेंद्र कालोता की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। पुष्पेंद्र कालोता ने कहा कि अभियान के संचालन के लिए महासभा की प्रदेश, जिला व तहसील स्तर पर कमेटियां गठित की जाएंगी। ब्रह्म करणपुर ने सरकार से गुर्जरों को मिलने वाला 5 फीसदी आरक्षण शीघ्र ही लागू करने तथा अब तक घोषित 1 फीसदी आरक्षण को सभी भर्तियोंं में लागू करने की मांग की। बैठक में हेमराज दायमा, महावीर सिंह, माधोसिंह गुर्जर, राजवीर गुर्जर, राजेंद्र  सिकंदरा, कुम्मेर सिंह सहित महासभा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment