Thursday, October 21, 2010

विकास के लिए शिक्षित होना जरूरी

गुर्जर जागृति प्रतिभा सम्मान समारो में असींद विधायक रामलाल गुर्जर ने कहा
(टोंक जिला-टोंक).  आसींद विधायक रामलाल गुर्जर ने कहा कि वर्तमान में किसी भी समाज के विकास के लिए उसका शिक्षित होना बेहद जरूरी है। वे पांडे जी के बाग में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। समाज की प्रतिष्ठित पत्रिका गुर्जर जागृति की ओर से आयोजित इस समारोह में 58 गुर्जर प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
डॉ. रूपसिंह, सत्यवीर गुर्जर, डॉ. केएल गुर्जर, प्रियंका सिंह भिवाड़ी, कृषि मंडी चेयरमैन रामनिवास गुर्जर, राजेंद्र बोकड़, महेंद्र कसाणा, रामलाल संडीला आदि ने भी विचार व्यक्त किए। अंत में अतिथियों ने कक्षा 8, 10, 12 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र—छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामेश्वर गुर्जर, दशरथ लाल, रामकिशन, रमेशचंद गुर्जर, मोहनलाल गुर्जर, आभासिंह, महेश गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, सीताराम सहित समाज के जिलेभर से आए कई लोग मौजूद थे।
विशेष प्रतिभाओं को भी मान
समारोह में विशेष प्रतिभा रखने वाली हीरा गुर्जर, राजश्री डोई, महेश गुर्जर, प्रवीण कुमार बिदूड़ी, भरत सिंह बिदूड़ी, सीमा बिधुड़ी व राजेश गुर्जर का भी सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment