Wednesday, October 06, 2010

आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे गुर्जर

राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति की बैठक में निर्णय
जयपुर. राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति की मंगलवार को बैठक हुई। प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह भड़ाणा ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक में वक्तओं ने आरक्षण के लिए समाज से एक मंच पर आकर आर-पार की लड़ाई का निर्णय पारित किया, साथ ही निर्णय किया गया कि पूरे प्रदेश में तहसील स्तर पर सभाओं का आयोजन कर चेतना कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिन्हें समाज के प्रदेशस्तरीय नेता संबोधित करेंगे।
भड़ाणा ने बताया कि आरक्षण के मुद्दे पर कोर कमेटी की जयपुर में 20 अक्टूबर को बैठक होगी। इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आंदोलन की अगली कड़ी के तहत हाईवे के पास स्थित देवस्थान पर महापंचायत होगी, जिसमें पंच-पटेल विचार रखेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को गुर्जरों के हक का पांच प्रतिशत आरक्षण हर हाल में देना होगा। ऐसा नहीं किया गया तो आंंदोलन के दौरान प्रदेश की स्थिति बिगडऩे की जिम्मेदारी सरकार की होगी। बैठक में रामगोपाल गार्ड, कालूराम गुर्जर, देवनारायण रग्गल, मानसिंह गुर्जर, शील धाभाई, जवाहर भेडम, दाताराम गुर्जर, महेंद्र खेड़ला, मोहनलाल वर्मा, दुर्गसिंह अंदाणा, मोहनलाल बागड़ी, वीरसिंह पहलवान, अलका सिंह आदि ने भी विचार प्रकट किए।

No comments:

Post a Comment