Saturday, July 03, 2010

देव पीजी कॉलेज में नया सत्र शुरू

नवागंतुक विद्यार्थियों का तिलक लगा, मुंह मीठा कराया


जयपुर. देव पीजी कॉलेज में नया सत्र 1 जुलाई से विधिवत रूप से शुरू हो गया। कॉलेज निदेशक दामोदर गुर्जर ने बताया कि नवागंतुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से तिलक लगाकर स्वागत किया गया और मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविषय की कामना की गई। गुर्जर ने बताया कि इस सत्र में नए प्रोफेशनल कोर्स जैसे एमजेएमसी, एमएचआरएम, एम. एससी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, एम. एससी पॉलीमर केमिस्ट्री, एम. एससी आईटी, एमबीए आदि शुरू किए गए हैं। कॉलेज प्रशासक डॉ. तपस्या दुबे, प्राचार्य डॉ. नीलम शर्मा ने विद्यार्थियों को नियमित उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment