Sunday, June 06, 2010

शिक्षित लोग समाज सुधार में जुटेंगे तभी मिटेगा पिछड़ापन

गुर्जर डॉक्टर्स मीट देव 2010 में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा

जयपुर. ऑल इंडिया गुर्जर मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रविवार को होटल महारानी प्लाजा में डॉक्टर्स मेडिकल मीट देव —2010 का आयोजन हुआ। इसमे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जब तक शिक्षित लोग समाज सुधार में नहीं जुटेंगे, तब तक पिछड़ापन नहीं ंिमटेगा। समाज के लोगों को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए तथा विशेषकर महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरआत में राजस्थान तथा बाहर से आए हुए जूनियर व सीनियर डॉक्टरों ने अपना जीवन परिचय दिया। इसके बाद चिकित्सा तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया गया।
इस मौके पर पारस हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ.धर्मेन्द्र नागर,  आरपीएससी सदस्य ब्रह्म सिंह, डॉ.प्रदीप पोसवाल, डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. बी.एल. कोचर, डॉ. विजयलक्ष्मी धाभाई, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. सुरेश कुमार आदि चिकित्सक उपस्थित थे। समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें सभी चिकित्सक शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment