Saturday, June 05, 2010

आरपीएससी ने दिया गुर्जरों को दोहरा लाभ

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुर्जरों को आरक्षण देने का प्रावधान करते हुए नर्सिंग ग्रेड सेकंड के 903 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। नई व्यवस्था के तहत गुर्जर ओबीसी और एक प्रतिशत स्पेशल ओबीसी का लाभ ले सकेंगे। आवेदन पत्र 17 जून से मिलेगे और 29 जुलाई तक जमा होंगे। परीक्षा अक्टूबर में होने की संभावना है।  आयोग ने इस भर्ती के लिए विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए 1 प्रतिशत आरक्षण का अलग से प्रावधान किया है।
विशेष पिछड़ा वर्ग में गुर्जर, बंजारा, रैबारी (रायका) और गाडिय़ा लोहार जातियां शामिल हैं। ये सभी जातियां ओबीसी में भी हैं। इस तरह ये जातियां दोनों तरह के आरक्षण का लाभ ले सकेंगी। एक प्रतिशत विशेष आरक्षण के तहत आयोग ने इनके लिए 8 पदों का प्रावधान किया है। इनमें 4 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
दैनिक भास्कर से साभार

No comments:

Post a Comment