Tuesday, April 27, 2010

इसरानी कमेटी पर विश्वास जताया

युवा गुर्जर चेतना संघ मूंडिया के अध्यक्ष समंदर पंपाड़ी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
(करौली जिला). युवा गुर्जर चेतना संघ मूंडिया के अध्यक्ष समंदर पंपाड़ी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर गुर्जर आरक्षण मामले में इसरानी कमेटी पर विश्वास जताया है।
पंपाड़ी ने पत्र में बताया कि गुर्जर आरक्षण का मामला हाई कोर्ट में विराधीन है। हाई कोर्ट ने इंदिरा साहनी मामले में एक बिंदु का तर्क दिया था कि विशेष परिस्थितियों में 2 से 4 प्रतिशत आरक्षण संवैधानिक दायरे में लाकर आरक्षण का दायरा बढ़ाया जा सकता है। यदि विशेष परिस्थिति में बढ़ाए जाने वाले इस 4 प्रतिशत और 50 प्रतिशत आरक्षण में से बचा 1 प्रतिशत आरक्षण मिलाया जाए तो अतिरिक्त 5 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त हो जाएगा। इससे अति पिछड़ा वर्ग एसबीसी बनाकर गुर्जरों, राइका, रेबारी, बंजारा व गाडिय़ा लुहार इत्यादि जातियों को आरक्षण का लाभ दिया जा सकता है। पंपाड़ी ने गत भाजपा सरकार के कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि पिछली सरकार ने आरक्षण के मुद्दे पर गुर्जर समाज को बरगलाया, जिसके कारण गुर्जर समाज के लगभग 70 लोग शहीद हो गए थे। वर्तमान सरकार ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर काफी सतर्कता बरती है, जिससे राज्य में हालात नियंत्रण में हैं। 

No comments:

Post a Comment