Thursday, March 25, 2010

बैसला का जयपुर कूच गलत : जितेंद्र सिंह

जयपुर. ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आरक्षण मामले को लेकर किरोड़ीसिंह बैंसला के जयपुर कूच को गलत कदम बताते हुए कहा है कि प्रदेश के गुर्जर इस बार सरकार के साथ हैंं। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने जब गुर्जरों के लिए राहतों का पिटारा खोल दिया है तो बैसला का यह कदम किसी भी रूप में जायज नहीं है। उन्होंने गुर्जरों को बैंसला के कूच से खुद को अलग रखने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि गुर्जर आरक्षण का मामला न्यायिक प्र्रक्रिया में अटका हुआ है , समाज को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए। सरकार गुर्जरों सहित विशेष ओबीसी में शामिल बाकी जातियों के अधिकारों के प्रति गंभीर है। इस संबंध में सरकार ने विधिवेत्ता सोली सोराबजी के माध्यम से डबल बेंच के सामने अपना पक्ष रख दिया है। सिंह ने कहा कि कूच के दौरान लोग हिंसा पर उतारू होते हैं तो कानून अपना काम करेगा।

No comments:

Post a Comment