Thursday, February 18, 2010

सरकार ने मांगें नहीं मानी तो फिर आंदोलन

नौकरियों में गुर्जरों का विशेष आरक्षण स्थगित करने के मामले में कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने सरकार को दी चेतावनी, कहा-अंतिम फैसला दौसा में 20 फरवरी को होने वाली गुर्जर समाज की बैठक में

जयपुर. नौकरियों में गुर्जरों का विशेष आरक्षण स्थगित करने को लेकर गुर्जर आंदोलन की अगुवाई कर रहे कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला ने चेतावनी दी है, यदि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो हम आंदोलन करेंगे। इस मुद्दे पर दौसा में २० फरवरी को होने वाली गुर्जर समाज की बैठक में अंतिम फैसला किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह के साथ बैसला ने 17 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। बैसला ने कहा कि हमने सरकार से कोर्ट का फैसला आने तक भर्तियां रोकने की मांग की थी, ताकि गुर्जर युवाओं का हक नहीं मारा जाए। सरकार ने मनमानी कर भर्तिंया शुरू करने का फैसला ले लिया। हमने मुख्यमंत्री से कहा है कि वे हमारी मांगें मान लें, नहीं तो गुर्जर समुदाय अपने हक की लड़ाई फिर शुरू करेगा।

No comments:

Post a Comment