Friday, February 19, 2010

...तो बर्दाश्त नहीं करेंगे गुर्जर

आरक्षण मामले में कर्नल बैसला कंजोली में बरसे सरकार पर, कैप्टेन हरप्रसाद तंवर ने 20 फरवरी को दौसा महापंचायत में पहुंचने की अपील की
(करौली जिला). कंजोली में एक धार्मिक कार्यक्रम में आए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने कहा कि सरकार जानबूझकर विशेष पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिशें कर रही है। इसे गुर्जर समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। राज्य सरकार ने अगर गुर्जरों के हितों पर कुठाराघात करते हुए भर्तियां कीं तो समाज आंदोलन को मजबूर होगा। यहां से बैसला गुड़ला गांव के लिए रवाना हो गए। वहां भी उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित किया। कैप्टन हरप्रसाद तंवर ने समाज के लोगों से 20 फरवरी को दौसा में होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। अतरूप सिंह ताजपुर, ऊदलसिंह पेंचला, हरकेश लपावली सहित समाज के अन्य लोग बैसला के साथ थे।

No comments:

Post a Comment