Friday, February 26, 2010

गुर्जरों! आगे बढऩा है तो पढ़ो

समाज की बैठक में संबोधित करतीं मेंढेकापुरा सरपंच केशूला देवी गुर्जर।

समाज की बैठक में वक्ताओं ने समाज
में शिक्षा के विस्तार पर दिया जोर
(सवाईमाधोपुर जिला). नादौती क्षेत्र के जिन्दोकेपुरा में सूबेदार कल्याणसिंह गुर्जर के निवास पर हुई गुर्जर समाज की बैठक में वक्ताओं ने समाज में शिक्षा के विस्तार पर जोर दिया। इस दौरान समाज में फैली कुरीतियों एवं सुधार के कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई। ग्राम पंचायत समोगर जिला भरतपुर के सरपंच गजराजसिंह ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी पढ़ाएं। रतियापुरा सरपंच सरूपी ठेकादा, मेंढेकापुरा सरपंच केशूला देवी गुर्जर, श्रीमहावीरजी सरपंच रामप्यारी, रेंडायल सरपंच कप्तानसिंह गुर्जर, अतरसिंह गुर्जर आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में समाज के आसपास के गांवों से आए सैकड़ों लोग मौजूद थे।
जिंदों का पुरा में हुई गुर्जर समाज की बैठक में उपस्थित गुर्जर समाज के लोग।

No comments:

Post a Comment