Thursday, February 11, 2010

15 पंचायत समितियों में गुर्जर प्रधान


राज्य में 10 फरवरी को हुए जिला प्रमुख के चुनावों में 15 प्रधान गुर्जर समाज से चुने गए हैं। अजमेर की श्रीनगर पंचायत समिति से रामनारायण गुर्जर (कांग्रेस), अलवर की कोटकासिम पंचायत समिति से जागृति गुर्जर (कांग्रेस), किशनगढ़ बास पंचायत समिति से किरण देवी गुर्जर (भाजपा), उमरैन पंचायतसमिति से शिवदयाल गुर्जर (कांग्रेस), भरतपुर की वैर पंचायत समिति से अखिलेश गुर्जर (निर्दलीय), रूपवास पंचायत समिति से सरोज देवी गुर्जर, बूंदी की तालेड़ा पंचायत समिति से रेखा छाबड़ी (भाजपा), झालावाड़ की झालरापाटन पंचायत समिति से सोहन बाई (भाजपा),  भीलवाड़ा की जहाजपुर पंचायत समिति से (सीतादेवी गुर्जर) व सुवाना पंचायत समिति से सरोजदेवी गुर्जर (भाजपा), दौसा पंचायत समिति से शांति देवी गुर्जर (कांग्रेस), सवाईमाधोपुर की खंडार पंचायत समिति से गिर्राज गुर्जर (भाजपा) , धौलपुर की बाड़ी पंचायत समिति से सालिगराम (कांग्रेस), कोटा की लाडपुरा पंचायत समिति से कांति गुर्जर (कांग्रेस), सीकर की नीम का थाना पंचायत समिति से चंदा गुर्जर प्रधान चुने गए। बगड़ावत की ओर से जीत पर हार्दिक बधाई।

(जीतने वालों में उनको ही समाज से माना गया है जो अपने नाम के आगे गुर्जर लगाते हैं। किसी का नाम छूट गया हो तो कृपया अवगत कराएं।)

No comments:

Post a Comment