Thursday, September 03, 2009

मुकदमों की समीक्षा के लिए समिति

जयपुर। गुर्जर आन्दोलन के दौरान दर्ज किये गए विभिन्न मुकदमों की समीक्षा के लिए प्रमुख गृह सचिव एस एन थानवी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गयी है. इसमें एडीजी क्राइम के साथ विधि विभाग का भी एक प्रतिनिधि शामिल किया गया है. यह समिति जल्द ही काम शुरू करेगी. यह जानकारी बुधवार को प्रमुख गृह सचिव एस एन थानवी ने उनसे मिले आरक्षण आन्दोलन के अगुवा कर्नल बैसला एंव गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल को दी . उल्लेखनीय है कि गुर्जरों के करीब २८६ ऐसे मुकदमें हैं जिनमें सरकार को फैसला लेना है. नौकरी के दो प्रकरण भी बकाया हैं. इन मामलों में पीड़ित परिवार मृतक आश्रित के बजे सगे सम्बन्धियों को नौकरी दिलाना चाहते हैं.

No comments:

Post a Comment