Sunday, August 30, 2009

५५० युवक -युवतियों ने दिया परिचय, १६ जोड़े तय




गुर्जर समाज का परिचय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह, ३०० प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
जयपुर. गुर्जर समाज सामूहिक विवाह आयोजन समिति की ओर राजपूत सभा भवन में रविवार को हुए समाज के परिचय सम्मेलन में ३०० युवकों ओर २५० युवतियों ने अपना परिचय दिया। सम्मेलन में १६ जोड़े तय हुए। इस दौरान समाज के करीब ३०० प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश धाभाई ने की तथा मुख्य अतिथि पापड़ वाले हनुमान मंदिर के महंत रामसेवक दास महाराज थे. ऊर्जा मंत्री डाक्टर जितेन्द्र सिंह ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। मंच संचालन बहादुर सिंह डोई, गोपाल सिंह अवाना, जगदीश विकल और हेमलता डोई ने किया. जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड, पूर्व महापौर शील धाभाई और पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर सहित समाज के प्रमुख लोगों ने विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया. मैडल देव कोलेज के निदेशक दामोदर गुर्जर की ओर से दिए गए.
सामूहिक विवाह सम्मेलन देव उठनी ग्यारस पर
आयोजन समिति के प्रवक्ता चन्द्र शेखर बसवा ने बताया कि परिचय सम्मेलन में तय जोडों का सामूहिक विवाह देव उठनी ग्यारस को आदर्श नगर के सूरज मैदान में होगा.

No comments:

Post a Comment