Thursday, August 27, 2009

देवनारायण के जयकारों से गूंजी देवनगरी जोधपुरिया

लक्खी मेले मैं उमड़ा गुर्जर समाज, गोठों पर नाचते हुए भोपा ने कांसी के थाल पर बनाया कमल का फूल, दर्शन कर धन्य हुए श्रद्धालु
जयपुर. टोंक जिले की निवाई तहसील स्थित जोधपुरिया देव धाम पर चल रहा दो दिवसीय लक्खी मेला बुधवार को संपन्न हो गया। इस दौरान पूरी देवनगरी जोधपुरिया देवनारायण के जयकारों से गूँज उठी. विभिन्न स्थानों से जयकारे लगाते और नाचते गाते पहुंचे पदयात्री. मंगलवार की रात भोपा ने गोठों के स्वरों पर कांसी के थाल कमल का फूल बनाया. करीब ३० मिनट तक भोपा ने दायें हाथ की अनामिका उंगली पर कांसी के थाल को नचाते हुए देवनारायण की यह लीला दिखाई. कमल के कांसी के थाल मैं अवतरित होते ही पंडाल देवनारायण के जयकारों से गूँज उठा. लोगों मैं कमल के दर्शन करने की होड़ सी मच गई. परंपरागत तरीके से बुधवार को मेले का समापन हो गया.
भामासाहों का सम्मान देवनारायण
मेले में मंगलवार की रात भामासाहों का सम्मान किया गया। इस मोके पर सांसद सचिन पायलट, आरक्षण आन्दोलन के अगुआ कर्नल किरोडी सिंह बैसला, ऊर्जा मंत्री जीतेन्द्र सिंह, केप्टन हरप्रसाद तंवर, केप्टन जगराम, उपजिला प्रमुख रामकरण गुर्जर, सी आर मांगी लाल गुर्जर, पूर्व प्रधान रामदेव गुर्जर, गुर्जर समाज के प्रथम आई एएस सुमेर सिंह, सीकर जिला प्रमुख मल्ली देवी, पूर्व जिला प्रमुख सरोज गुर्जर, रामफूल गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, जी आर खटाना, लक्ष्मन सिंह गुर्जर, सुरेश डोई, रामकिशन बहादुरपुरा सहित अन्य समाज के गणमान्य लोगों ने संबोधित किया.

No comments:

Post a Comment