जयपुर. आरक्षण की मांग को लेकर करोली जिले की टोडा भीम तहसील के पैन्चला गाँव के मोड पर रविवार को सर्व समाज की महा पंचायत होगी।
गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैसला के अनुसार महा पंचायत के बाद हिंडौन सिटी के मंडी यार्ड में महापडाव डाला जायेगा और यहाँ से आन्दोलन की शुरुआत की जायेगी. इस महा पंचायत की खास बात यह है कि इसमें गुर्जर समाज अकेला नहीं है. इस बार सर्व समाज के लोग इस आन्दोलन में साथ देंगे।
इस बार अब तक :
२१ जुलाई को बैसला ने पैन्चला में महा पंचायत की घोषणा की।
२३ जुलाई को बैसला को मुख्यमंत्री से मिलाने के लिए करोली कलेक्टर जयपुर लेकर आये। बैसला ने जयपुर में गृहमंत्री शांति धारीवाल व उर्जा मंत्री जीतेन्द्र सिंह से मलाकात की, २४ जुलाई को सुबह ९ बजे मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय तय किया.
२४ जुलाई को बैसला मुख्यमंत्री से बिना मिले पैन्चला पहुंचे
No comments:
Post a Comment