Saturday, April 11, 2009

'टोंक-सवाई माधोपुर से स्थानीय को ही दें टिकट'

गुर्जर विकास संघर्ष समिति ने भाजपा से की मांग, कहा- टिकट नहीं
मिला तो करेंगे पार्टी का बहिष्कार

जयपुर (टोंक). गुर्जर विकास संघर्ष समिति ने भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा चुनाव में टोंक-सवाई माधोपुर सीट से स्थानीय गुर्जर प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की है. समिति की यह मांग जिलाध्यक्ष रामावतार धाभाई ने शुक्रवार को यहाँ आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उठाई. उन्होंने चेतावनी दी की यदि ऐसा नहीं हुआ तो गुर्जर समाज लोकसभा चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक घोषित सीटों में से किसी पर भी पार्टी ने गुर्जर प्रत्याशी नहीं उतारा है. इस मौके पर समिति के रामावतार गुर्जर, भगवान पटेल, बद्री लाल व केदार गुर्जर मौजूद थे.

No comments:

Post a Comment