पीपलू के देव छात्रावास में आयोजित हुआ गुर्जर समाज का छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन
पीपलू (टोंक)। गुर्जर समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से पीपलू के देव छात्रावास में हुए गुर्जर समाज के छठे सामूहिक विवाह सम्मेलन में 36 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं और भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा रही।
जयपुर। प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सत्यनारायण गुर्जर को बिड़ला फाउंडेशन की ओर से छब्बीसवां बिहारी पुरस्कार दिया जायेगा। उन्हें 4 मई को शाम 5:30 बजे ओटीएस सभागार में आयोजित समारोह में अर्थशास्त्री विजय शंकर शास्त्री पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपए नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे।
जयपुर। समाज में कई ऐसी प्रतिभाएं हैं जिन्होंने अपने बल पर पहचान बनाई है। ऐसे ही गुर्जर रत्न हैं रामफूल गुर्जर। ये हाल ही राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायिक प्रशासनिक अधिकारी से पददोन्नत हो कर असिस्टेंट रजिस्ट्रार बने हैं। हाईकोर्ट में इस पद पर पहुंचने वाले समाज के संभवत: ये पहले व्यक्ति हैं।