Showing posts with label हादसा. Show all posts
Showing posts with label हादसा. Show all posts
Sunday, August 22, 2010
पीआरओ रामफूल गुर्जर सड़क दुर्घटना में घायल
कार से परिवार सहित जोधपुरिया देवनारायण मंदिर में जा रहे थे ढोक लगाने, मूंडिया के पास ट्रोले ने मारी टक्कर
(टोंक जिला-निवाई). ऊर्जा विभाग के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी रामफूल गुर्जर रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गए। दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर गांव मूंडिया के समीप हुई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के अनुसार पीआरओ रामफूल गुर्जर कार से परिवार सहित जोधपुरिया देवनारायण मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में मूंडिया के समीप उनकी कार को सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी। इससे गुर्जर घायल हो गए। उन्हें हाथ एवं सिर में चोट आई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जयपुर पहुंचकर उन्होंने हाथ में आई चोट का भी उपचार करवाया।
Sunday, August 01, 2010
बिजली गिरी, दो लोग झुलसे
(टोंक जिला-दूनी, थाना-घाड़). जूनिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से श्योजी पुत्र घासी गुर्जर व रामकुंवार पुत्र लाल गुर्जर झुलस गए। जानकारी के अनुसार दोनों शुक्रवार की शाम भेड़ें चराकर लौट रहे थे। रास्ते में तेज बरसात आई तो तालाब की पाल पर बड़ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाश से उन पर बिजली आ गिरी। देानों को दूनी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)