Showing posts with label नियुक्ति-मनोनयन. Show all posts
Showing posts with label नियुक्ति-मनोनयन. Show all posts

Sunday, April 01, 2012

रामचन्द्र गुर्जर भाजपा देहात अध्यक्ष

टोडारायसिंह. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर लाल ठाडा ने प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की स्वीकृति से फिर से टोडारायसिंह भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष पद पर रामचन्द्र गुर्जर (खरेड़ा सरपंच) को नियुक्त किया है। तथा गुर्जर को शीघ्र अपनी कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला संगठन ने भाजपा देहात अध्यक्ष पद पर किन्हीं कारणों से रोक लगा दी थी। जिसे बहाल करते हुए रामचन्द्र गुर्जर को फिर से देहात संगठन की कमान संभलाई है। रामचन्द्र गुर्जर के फिर से भाजपा देहात अध्यक्ष की कमान संभालते ही टोडारायसिंह में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।

भाजपा कार्यकर्ताओ मे खुशी

भारतीय जनता पार्टी देहात मण्डल टोडारायसिंह अध्यक्ष पद पर रामचन्द्र गुर्जर (सरपंच) को नियुक्त किए जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि गुर्जर के अध्यक्ष बनने से देहात के कार्यकर्ताओं में और अधिक सक्रियता आएगी। खुशी जाहिर करने वालों में भाजपा जिला युवा अध्यक्ष इन्दूशेखर शर्मा,उपप्रधान गोपाल सिंह,युवा नेता प्रहलाद धाकड़,उपसरपंच आर.डी.गुर्जर,देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण खारोल,महामंत्री हेमराज धाकड़ एडवोकेट,उपसरपंच कमलेश गुर्जर,जिला मंत्री गोपाल लाल बैरवा,डीआर दुर्गा लाल बैरवा,सीआर ओमप्रकाश वैष्णव,जितेन्द्र गुर्जर,सियाराम शर्मा खरेड़ा,पूर्व प्रधान मदन लाल जैन,रामअवतार जांगिड़,सीआर रुकमणी गुर्जर,सीआर पुष्पा गुर्जर,पूर्व सीआर हंसराज मीणा,राजनारायण पारिक,गीता बैरवा,हरिराम परसोया,महावीर सैन कुहाड़ा,मोहन लाल परसोया पंवालिया,बाबूलाल वर्मा थड़ोली,रमेश खारोल,गोरव गुर्जर,शिवराज गुर्जर,भगवान सिंह सहित दर्जनों देहात के कार्यकर्ता है।
 


Sunday, December 18, 2011

राजस्थान की कमान राजेंद्र को, पंजाब की याग्वेंद्र संभालेंगे

पथिक सेना संगठन की दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेशाध्यक्षों की घोषणा
जयपुर. पथिक सेना संगठन ने राजस्थान और पंजाब के प्रदशाध्यक्षों की घोषणा की है। राजस्थान में राजेंद्र गुर्जर तथा पंजाब में याग्वेंद्र चेची (गुर्जर) को यह जिम्मेदारी दी गई है।
संगठन की 16 दिसंबर को 9/333, सुभाष मोहल्ला, गांधी गनर, दिल्ली-91 पर हुई बैठक में कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद इन दोनों के नामों पर मुहर लगाई गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोषवाल ने की। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर जयपुर जिले के चाकसू कस्बे के हैं तथा याग्वेंद्र चेची (गुर्जर) पटियाला में रहते हैं। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट सतपालसिंह, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद कसाणा, यूपी प्रदेशाध्यक्ष एनएस बैसला सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।


Saturday, November 19, 2011

गुर्जर टाइगर फोर्स की जिला कार्यकारिणी गठित

सवाई माधोपुर. गुर्जर टाइगर फोर्स की प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर कालू सिंह मावई की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें प्रशांत सिंह मावई जिलाध्यक्ष, रामप्रताप उपाध्यक्ष, शिवराम सचिव तथा देवराज बैंसला को महामंत्री बनाया गया है। इसी प्रकार मलारना डूंगर तहसील का अध्यक्ष राजन पहलवान को बनाया गया है। बैठक में हेवराज बासरोटा, राजेश मावई, बनवारी अवाना, जीतराम मावई आदि मौजूद थे। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बगड़ावत परिवार की ओर से हार्दिक बधाई।

Wednesday, November 16, 2011

सरकार में बढ़ा हमारा कद

नये मंत्रिमंडल में बने रहेंगे डॉ. जितेंद्र, विधूड़ी व कसाना को संसदीय सचिव बनाया
जयपुर. मंगलवार को चले नाटकीय घटनाक्रम में सरकार के सभी मंत्रियों के इस्तीफे देने के बाद देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नये मंत्रिमंडल की घोषणा की। अब गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व सरकार में और बढ़ गया है। पहले डॉ. जितेंद्र सिंह समाज से अकेले मंत्री थे अब दो संसदीय सचिव और बनाए गए हैं। नये मंत्रिमंडल में डॉ. जितेंद्र सिंह को बनाए रखा गया है, हालांकि अभी विभाग तय नहीं है। इसके अलावा राजेंद्र विधूड़ी और रामस्वरूप कसाना को संसदीय सचिव बनाया गया है। विधूड़ी वर्तमान में चित्तोडग़ढ़ की बेंगू विधानसभा से विधायक हैं, जबकि रामस्वरूप कसाना जयपुर जिले की कोटपूतली विधानसभा से विधायक हैं।

Friday, November 04, 2011

भाजपा महिला मोर्चा में गुर्जरियों को मिला प्रतिनिधित्व

जिला कार्यकारिणी में तीन गुर्जर महिलाओं को मिला स्थान, एक को मंडल अध्यक्ष बनाया
जयपुर . भाजपा महिला मोर्चा ने हाल ही जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है। इसमें तीन गुर्जर महिलाओं को स्थान मिला है। इसके अलावा एक गुर्जर महिला को मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मोर्चा की जिलाध्यक्ष सजनी देवी चौधरी ने अपनी कार्यकारिणी में संतोष गुर्जर, कान्ही गुर्जर एवं कैलाशी गुर्जर को सदस्य बनाया है। कैलाशी गुर्जर और संतोष गुर्जर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल की गई हैं। साथ ही टोडारायसिंह देहात मंडल की अध्यक्ष कांता गुर्जर को बनाया गया है। सभी को बगड़ावत की ओर से हार्दिक बधाई।
गुर्जर तहसील संयोजक मनोनीत
निवाईत्न बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल जायसवाल ने हंसराज गुर्जर को तहसील संयोजक मनोनीत किया है। उन्हें बगड़ावत की ओर से हार्दिक बधाई।

Saturday, October 15, 2011

रामबाबू फागणा का अभिनंदन

सवाई माधोपुर. भाजयुमो के नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष रामबाबू फागणा का खैरदा स्थित देव छात्रावास में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामबिलास फागणा, छात्र संघ उपाध्यक्ष हेमराज गुर्जर सहित कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि फागणा की नियुक्ति से संगठन को बल मिलेगा। रामबाबू फागणा ने भी संगठन को मजबूत बनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में युवा गुर्जर महासभा के बनवारी सिंह अवाना, सरदार सिंह पोषवाल, बलराम चौधरी, शिवराम चौधरी, दीपक मीणा, महेंद्र सिंह, सतीश बैरवा आदि उपस्थित थे।

Sunday, September 18, 2011

देवकरण गुर्जर अरस्तु के जिलाध्यक्ष

जयपुर. देवकरण गुर्जर को अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उनका चुनाव राजकीय सैकंडरी स्कूल सोढ़ाला में प्रांतीय पर्यवेक्षक रामकृष्ण अग्रवाल की मौजूदगी में किया गया। उनके नाम का प्रस्ताव संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीलाल मीणा ने रखा, जिसका समर्थन सुल्तान सिंह ने किया। इस निर्णय पर सबने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी। बाद में देवकरण गुर्जर को पदाधिकारियों ने शपथ दिलाई। गुर्जर को जिलध्यक्ष चुने जाने पर बगड़ावत डॉट कॉम की ओर से हार्दिक बधाई।

Wednesday, August 31, 2011

हरिओम बैंसला जिला महामंत्री नियुक्त

करौली. स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया के जिला उपाध्यक्ष अनुपम सोनी ने हरिओम बैंसला को संगठन में जिला महामंत्री नियुक्त किया है। उन्होंने बैंसला से शीघ्र संगठन हित में कार्य शुरू कर सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Sunday, August 28, 2011

गुर्जर महासभा की जिला कार्यकारिणी का विस्तार

डॉ. लक्ष्मणसिंह पाडली, रामसिंह सीआई नीलोज, श्रवणसिंह सूबेदार कैलाई, आरामसिंह महवा, लादूराम पोसवाल उपाध्यक्ष बनाए गए

सिकंदरा (दौसा जिला). जिलाध्यक्ष कंवरपाल अंदाना की अध्यक्षता में सिकंदरा चौराहे पर हुई गुर्जर महासभा की बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
महामंत्री जयसिंह मानोता ने बताया कि कार्यकारिणी में संरक्षक पूर्व मुख्य सचेतक हरिसिंह महवा, रामसिंह प्रभाकर, अमरसिंह कसाना, गिर्राजप्रसाद घुरैया, गंगासहाय कसाना, हजारीलाल नीमाली, जौहरीलाल सोड़ाला, गजेन्द्रसिंह खटाणा, महेन्द्रसिंह खेड़ला, रामजीलाल डोई, पृथ्वीराज एडवोकेट, उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मणसिंह पाडली, रामसिंह सीआई नीलोज, श्रवणसिंह सूबेदार कैलाई, आरामसिंह महवा, लादूराम पोसवाल लालसोट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह सरपंच, मंत्री बृजमोहन सरपंच, रामेश्वर बैंसला, सरदारसिंह छोकरवाड़ा, विक्रमसिंह मंड़ावर, रामहेत लालसोट, पद्मसिंह, महेन्द्र बासड़ा, संगठन मंत्री रामधन सुमेल, रामचरण रलावता, मानसिंह डोई, विजेन्द्रसिंह भोपुर, हंसराज सिंगवाड़ा, रणवीरसिंह भीभाला, इंद्रसिंह बावनपाड़ा धर्मसिंह सरपंच, सुरज्ञानसिंह, सुरज्ञानसिंह, महाराजसिंह मरियाड़ा, प्रचार मंत्री पदमसिंह कालोता, कजोड़मल मावई, चतरसिंह बासड़ा, रामधन छाबड़ी, बाबूलाल नागर, शेरङ्क्षसह खूंटला, सियाराम दुब्बी, रामसिंह सीमला, छोटेलाल, विजयसिंह, सिरमोर सूबेदार को बनाया गया। सदस्यों के रूप में पृथ्वीसिंह देवतवाल, सियाराम रलावता, नाथूलाल, हरिमोहन माल, दिलीप माल, प्रभुदयाल आभानेरी, धारासिंह मोराड़ी, नाथूसिंह सरपंच, बाबूसिंह नीलोज, रामेश्वरप्रसाद खैरवाल, घासीराम, गोपाल एसआई, विजयसिंह, रामजीलाल बडोल, रामनिवास मास्टर, छीतरमल बैंसला, उदयभान, मिठ्ठनलाल, सुमेरसिंह, रंगलाल दडग़स, तेजपालसिंह गिरधरपुरा, हनुमानसिंह पीपलकी, मुन्नालाल धूलकोट, जयसिंह राणोली, दयाराम खटाणा, राजराम कसाना, शिवदयाल सरपंच, मन्नीराम नाहिडा, रत्तीराम सूबेदार, हरप्रसाद खावदा, पूरणमल सरपंच, मानसिंह भोपुर, घनश्याम टुड्याना, लखनसिंह, सहीराम जलालपुरा, जियसिंह, पूरणमल, चतरसिंह, रत्तीराम, निहालसिंह, मनीराम, भीमसिंह, लाखनसिंह, भरतसिंह, दिनेश पाटोली, गोपाल पोसवाल, खेमराज, मोहरपाल, पुखराज, सुरज्ञान डोई, पप्पूराम टोडाठेकला को शामिल किया गया।

गुर्जर महासभा की तहसील कार्यकारिणी का गठन

बसवा (जिला दौसा) . राजस्थान गुर्जर महासभा के बसवा तहसील अध्यक्ष मानसिंह चौहान ने कार्यकारिणी की घोषणा की है।
अध्यक्ष चौहान ने बताया कि कार्यकारिणी में संरक्षक मल्लाराम सरपंच, हरिराम पटेल, डॉ. हरिसिंह पीलवाल, डॉ. जीआर लांगड़ी, कानसिंह मेम्बर, विजयसिंह प्रतापपुरा, प्रभुदयाल बगड़ेडा, मूलचंद नेता, हरिसिंह सीएलआई, महादेवा पटेल, महामंत्री रामहेत कसाना, कोषाध्यक्ष मानसिंह चेची, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रायसिंह पीलवाल, रामकिशन पोषवाल सरपंच, रामखिलाड़ी पंवार, गोपाल अरनिया, बाबूलाल छाबड़ी, उपाध्यक्ष पार्षद मुकेश माल, विजयसिंह श्यालावास, जयसिंह बासड़ा, राधाकिशन भांड़ेडा, हरदयाल सोड़ाल, संगठन मंत्री शंभुदयाल बैंसला, रामगोपाल माल, रामदयाल चंदेला, सुमेरसिंह, रेवड़मल, अनिल पोषवाल, राजू माल, बाबूसिंह पार्षद, प्रचार मंत्री किशन माल, जगमोहन नूरपुर, पप्पू भांड़ेडा, मोहरसिंह, कैलाश विधुड़ी, कालूराम तंवर, कमलसिंह, सांस्कृतिक मंत्री रामसिंह राजाहेड़ा, कैलाश पोषवाल, गिरधारीलाल, घनश्याम चेची, उदयसिंह, सलाहकार सुमेरङ्क्षसह रलावता, बाबूलाल चेची, घनश्याम गादरवाड़ा, नवीन कुमार, महेन्द्र तंवर, सदस्य कंवर पाल खूंटला, लालाराम आशापुरा, विजयसिंह देवतवाल, दिनेश पटवारी, सरदारसिंह छाबड़ी को बनाया गया।

Wednesday, August 03, 2011

अब कंवरपाल गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष

महासभा के पदाधिकारियों ने 10 जुलाई को चुने गए मनफूल सिंह के निर्वाचन को प्रदेशाध्यक्ष रामगोपाल गार्ड के हवाले से अवैध बताया, मनफूल सिंह ने कहा फैसला मान्य नहीं


दौसा जिला. राजस्थान गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों ने 20 दिन पहले चुने गए मनफूल सिंह के निर्वाचन को प्रदेशाध्यक्ष रामगोपाल गार्ड के हवाले से अवैध बताते हुए कंवरपाल को जिलाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया है। उधर मनफूल सिंह का कहना है कि दौसा जिला गुर्जर महासभा किसी भी संगठन से जुड़ी नहीं है। समाज के लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से उन्हें जिलाध्यक्ष चुना है। कैलाई में जिलाध्यक्ष का निर्वाचन मान्य नहीं है। पर्यवेक्षक फतेहसिंह डोई द्वारा उनका चुनाव निरस्त किए जाने की घोषणा गलत है।
पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुए चुनाव
गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर रविवार (३१ जुलाई ) को देवनारायण मंदिर कैलाई में संभागीय संगठन प्रभारी अमरसिंह कसाना व प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक फतेह सिंह डोई, देवनारायण, रंगलाल, विजयसिंह डोई की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में उक्त पदाधिकारियों ने कहा कि राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गार्ड ने जिलाध्यक्ष के पद पर 10 जुलाई को दौसा में चुने गए मनफूल सिंह के निर्वाचन को अवैध करार दिया है। प्रदेशाध्यक्ष ने इस संबंध में पत्र भेजा है, जिसमें बताया कि महासभा की ओर से अभी तक जिलाध्यक्ष के चुनाव नहीं कराए हैं। प्रदेश संगठन प्रभारी की शिकायत पर फतेहसिंह डोई, देवनारायण, रंगलाल, विजयसिंह डोई को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। बैठक में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में पांचों ब्लाकों के सैकड़ों लोगों ने जिलाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से कंवरपाल गुर्जर को निर्वाचित घोषित किया। उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह तूंगड़, रामसिंह चंदेल, श्रवणसिंह सूबेदार, आरामसिंह, लल्लूराम पोसवाल, महामंत्री जयसिंह कोली को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ये भी रहे मौजूद
इस दौरान मानसिंह बुर्जा, मुकेश कसाना, बच्चूसिंह, सुरजन, रघुवीर, पदमसिंह, गिरिराज घुरैया, रामकिशन, मुकेश माल, धारासिंह, धर्मसिंह, चतरसिंह, मानसिंह, कैलाश, रामधन, हरिमोहन, पृथ्वीराज, रामचंद्र खूंटला, मोतीसिंह, हरचंदा, मुकेश, लाखनसिंह, आरामसिंह, सुगनसिंह, रामेश्वर, सुआलाल, सुरज्ञान, लादूराम, मानसिंह, गिरिराज, राजाराम, प्रहलाद घुरैया आदि मौजूद थे।
मंदिर में 32 कमरों के निर्माण की घोषणा
उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह तूंगड़ ने 11 हजार, विजय सिंह ने 11 हजार, फतेहसिंह डोई ने कैलाई मंदिर प्रांगण में 32 कमरे निर्माण कराने की घोषणा की।

Wednesday, July 06, 2011

कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की सूची में 1 गुर्जर

कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और जिला कांग्रेस सदस्यों की सूची जारी कर दी है। 5 जुलाई को 31 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई, जबकि आठ जिलाध्यक्षों की घोषणा होनी अभी बाकी है। हर ब्लॉक में एक ब्लॉक अध्यक्ष और 6 डीसीसी सदस्य चुने गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी जगन्नाथ पटनायक ने संगठन चुनावों के जरिए निर्वाचित जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों और जिला कांग्रेस सदस्यों की सूची को मंजूरी दे दी है। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बीकानेर ग्रामीण और शहर, सवाईमाधोपुर, चूरू, पाली और जालौर में जिलाध्यक्षों की घोषणा नहीं की गई। सूची में गुर्जरों को प्रतिनिधित्व इस प्रकार मिला है।
जिलाध्यक्ष
राजसमंद    देवकीनंदन गुर्जर 
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष
अजमेर
पुष्कर : ओमप्रकाश गुर्जर,
भरतपुर
उच्चैन : नरपत सिंह गुर्जर,
भीलवाड़ा
आसींद : छोगालाल गुर्जर,
जयपुर
दूदू : किशन गोपाल गुर्जर,
झालावाड़
बकानी : रतीराम गुर्जर
राजसमंद
आमेट : रामलाल गुर्जर
टोंक
टोंक देहात : रामफूल गुर्जर

Tuesday, April 19, 2011

रामलाल सतर्कता समिति सदस्य मनोनीत

टोंक . खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल नागर ने संडीला के रामलाल गुर्जर को रसद विभाग की तहसील स्तरीय सतर्कता समिति में सदस्य मनोनीत किया है।

Saturday, April 09, 2011

विवाह सम्मेलन की कार्यकारिणी गठित

राधाकिशन एडवोकेट को सर्वसम्मति से चुना अध्यक्ष, 17 मई को होगा विवाह सम्मेलन
(टोंक जिला-पीपलू).  गुर्जर छात्रावास में हुई समाज की बैठक में राधाकिशन एडवोकेट को सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में विवाह सम्मेलन की तारीख 17 मई तय की गई। समिति की कार्यकारिणी में

Wednesday, December 15, 2010

kamlesh nominatated district president

jaipur. mr.kamlesh gurjar has been nominatated sawai madhopur district president of gurjar karmchari adhikari kalyan parishad on 11.12.10. by state prisedent sh ramphool gurjar.P.R.O.

Sunday, November 28, 2010

देवकिशन गुर्जर अध्यक्ष


(टोंक जिला-बनेठा) 
नेहरू नवयुवक मंडल सूंथडा के श्री शंकर भगवान मंदिर में हुए चुनाव में देवकिशन गुर्जर को अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी में रामअवतार गुर्जर उपाध्यक्ष, हरिनारायण गुर्जर सचिव, महेंद्र कसाणा उपसिचव, हरिकेष मीणा कोषाध्यक्ष, मुकेश मीणा क्रीडा सचिव, श्रीराम गुर्जर सांस्कृतिक सचिव, उम्मेद सिंह मीणा शिक्षा एवं समाज सेवा सचिव चुने गए। बाबूलाल गुर्जर, बाबूलाल गोस्वामी, रवणसिंह तंवर, शांतिलाल गुर्जर, राजेश गुर्जर, बोलताराम मीणा सहित ६५ को सदस्य चुना गया। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र टोंक प्रतिनिधि व उनियारा ब्लॉक एनवाईसी हरिनारायण गूर्जर, मंडल के पूर्व अध्यक्ष सोजीलाल गुर्जर आदि मौजूद थे।

Thursday, October 21, 2010

गुर्जर जीप यूनियन के अध्यक्ष

( टोंक जिला-निवाई).  झिलाय रोड स्थित टैक्सी स्टैंड पर जीप यूनियन के सर्वसम्मति से हुए चुनाव में बी.एल. गुर्जर को यूनियन का अध्यक्ष चुना गया।  इस मौके पर सीताराम, देवनारायण चौधरी, रामधन गुर्जर, कैलाश गुर्जर सहित यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।

हरदेव गुर्जर अध्यक्ष बने

(टोंक जिला-टोंक). अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ तृतीय श्रेणी के मंडल कार्यकारिणी के चुनाव प्रधान डाकघर परिसर में हुए। राजस्थान परिमंडल जयपुर के परिमंडल सचिव हरिप्रसाद दिवाकर की उपस्थिति में हुए चुनाव में हरदेव गुर्जर अध्यक्ष, रूपनारायण जाट कोषाध्यक्ष व डाक सहायक गिरधर गोपाल सचिव चुने गए।

सूरजमल गुर्जर अध्यक्ष

(टोंक जिला-बंमोर).  तेजाजी के स्थान पर हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान गठित की गई नई कार्यकारिणी में सूरजमल गुर्जर को अध्यक्ष तथा रमेश चंद वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया।
कार्यकारिणी में श्योजी गुर्जर सचिव, खुशीराम गुर्जर मंत्री, प्रेमलाल महामंत्री, राधेश्याम विजय सलाहकार, छीतर पटेल प्रचार मंत्री तथा रामजीवण चौधरी, रामसिंह गुर्जर, छोटूलाल गुर्जर, नारायण माली, भंवर लाल गुर्जर को सदस्य बनाया गया है।