राधाकिशन एडवोकेट को सर्वसम्मति से चुना अध्यक्ष, 17 मई को होगा विवाह सम्मेलन
(टोंक जिला-पीपलू). गुर्जर छात्रावास में हुई समाज की बैठक में राधाकिशन एडवोकेट को सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में विवाह सम्मेलन की तारीख 17 मई तय की गई। समिति की कार्यकारिणी में
उपाध्यक्ष कल्याण चाड़, श्योजीराम कसाणा, गिरिराज, करण सिंह डोई, कालूराम, मेवाराम, भालोट, कोषाध्यक्ष देवी लाल डोई, महासचिव रतनलाल कसाणा, सचिव चतुर्भुज एडवोकेट, देवालाल हरसल, जयनारायण फौजी, संयुक्त सचिव रामराय लोहरवाड़ा, श्योजीराम हरिपुरा, शंकरलाल डोई, प्रचार मंत्री रामकरण गुंजल, जगदीश हरजल, रंगलाल संदेडा, कार्यालय मंत्री भरत हरसल, सभाध्यक्ष छोगालाल, प्रवक्ता राजेन्द्र सिराधणा को बनाया गया। इसके अलावा गिरीराज डोई कठमाणा, रामलाल डोई, सुखदेव, रामदेव, देवालाल पटेल, कालूराम उपसरपंच, राधेश्याम गेंदा को सदस्य बनाया गया।
(टोंक जिला-पीपलू). गुर्जर छात्रावास में हुई समाज की बैठक में राधाकिशन एडवोकेट को सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में विवाह सम्मेलन की तारीख 17 मई तय की गई। समिति की कार्यकारिणी में
उपाध्यक्ष कल्याण चाड़, श्योजीराम कसाणा, गिरिराज, करण सिंह डोई, कालूराम, मेवाराम, भालोट, कोषाध्यक्ष देवी लाल डोई, महासचिव रतनलाल कसाणा, सचिव चतुर्भुज एडवोकेट, देवालाल हरसल, जयनारायण फौजी, संयुक्त सचिव रामराय लोहरवाड़ा, श्योजीराम हरिपुरा, शंकरलाल डोई, प्रचार मंत्री रामकरण गुंजल, जगदीश हरजल, रंगलाल संदेडा, कार्यालय मंत्री भरत हरसल, सभाध्यक्ष छोगालाल, प्रवक्ता राजेन्द्र सिराधणा को बनाया गया। इसके अलावा गिरीराज डोई कठमाणा, रामलाल डोई, सुखदेव, रामदेव, देवालाल पटेल, कालूराम उपसरपंच, राधेश्याम गेंदा को सदस्य बनाया गया।
No comments:
Post a Comment