Showing posts with label तबादला. Show all posts
Showing posts with label तबादला. Show all posts
Saturday, December 05, 2009
रामप्रसाद सीएम कार्यालय में अनुभाग अधिकारी
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर ४ नवम्बर को सचिवालय सेवा के २८ अफसरों के तबादले किये हैं. इनमें रामप्रसाद गुर्जर को मुख्यमंत्री कार्यालय में अनुभागाधिकारी लगाया गया है.
Sunday, September 27, 2009
तीन गुर्जर तहसीलदारों के तबादले
जयपुर (अजमेर). राजस्व मंडल प्रशासन ने १३५ तहसीलदारों के तबादले किये हैं, जिनमें तीन गुर्जर समाज से हैं. हनुमान गुर्जर को रामगंज मंडी, धरमराज गुर्जर को गंगरार तथा जगदीश गुर्जर को फागी तहसीलदार लगाया गया है.
Sunday, September 20, 2009
रामफूल गुर्जर अब बिजली निगम के पीआरओ
हरिओम गुर्जर को करौली लगाया
जयपुर. राज्य सरकार ने १८ सितम्बर को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के १३ अधिकारीयों के तबादले किये हैं. उनमें दो गुर्जर समाज के हैं. रामफूल गुर्जर को अब जयपुर विद्युत वितरण निगम में पीआरओ लगाया गया है. इसी प्रकार हरिओम गुर्जर को करौली जिले में पीआरओ लगाया गया है.
जयपुर. राज्य सरकार ने १८ सितम्बर को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के १३ अधिकारीयों के तबादले किये हैं. उनमें दो गुर्जर समाज के हैं. रामफूल गुर्जर को अब जयपुर विद्युत वितरण निगम में पीआरओ लगाया गया है. इसी प्रकार हरिओम गुर्जर को करौली जिले में पीआरओ लगाया गया है.
Wednesday, September 16, 2009
मंगल सिंह पदोन्नत
जयपुर. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम में मंगलवार को १८ एक्सइएन की एसई पद पर पदोन्नति की गयी है. उनमें मंगल सिंह गुर्जर का भी नाम है. एक्सईएन मंगल सिंह को छबडा ताप बिजलीघर में एसई सिविल लगाया गया है.
तीन गुर्जर आरएएस अधिकारियों के तबादले
जयपुर. राज्य सरकार ने सोमवार को १५२ आरएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं उनमें तीन अधिकारी गुर्जर हैं। इनमें भावना राघव गुर्जर को उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर, श्रवण गुर्जर को डीएसओ सीकर तथा छोटू राम गुर्जर को एसडीएम खाजूवाला (बीकानेर) लगाया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)