Showing posts with label धार्मिक. Show all posts
Showing posts with label धार्मिक. Show all posts

Tuesday, May 29, 2012

देवनारायण मेला शुरू, ध्वज फहराया


श्रीमहावीरजी.गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण के श्रीमहावीरजी मे दो दिवसीय वार्षिक मेला रविवार को आरंभ हुआ, जिसकी मेला स्थापना में गुर्जर समाज की मौजूदगी मे कैप्टन हरिचरण सिंह गुर्जर ने देवनारायण मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर गुर्जर समाज के करण पटेल, रामजीलाल, अमरसिंह, एडवोकेट अतर सिंह, मास्टर करण सिंह, तेजसिंह पमड़ी, श्रीमन गुर्जर सहित गुर्जर समाज के अनेक लोग मौके पर मौजूद थे।

ध्वजारोहण के बाद देवनारायण मंदिर परिसर मे हरिकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शेरगढ़, रसेरी, जताका नगला, मदनपुर ढंड, कैमरी आदि गांवों की हरि कीर्तन मंडलियों ने हरिकीर्तनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भक्ति रस से गदगद कर दिया।

भव्य रथयात्रा आज:-भगवान देवनारायण के वार्षिक मेले का मुख्य आक र्षण भगवान देवनारायण की रथयात्रा सोमवार को अपराह्न 3बजे देवनारायण मंदिर परिसर से आरंभ होगी। जो मुख्य बाजार होते हुए गंभीर नदी के तट पर पहुंचकर पुन: मंदिर परिसर मे वापस लौटेगी रथयात्रा की वापसी पर मंदिर परिसर मे भगवान देवनारायण की माला की बोली लगाकर भेंट चढ़ाई जाएगी 

source: swai madhopur bhaskar 

गुर्जर समाज को आरक्षण दिलाना मुख्य मकसद : बैसला


दाखियां गांव में लाच्छू माता मंदिर का जीर्णोद्घार 
मेहंदवास. दाखियां गांव में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह ने कहा कि उनके जीवन का मुख्य मकसद समाज को आरक्षण दिलाना है। गुर्जर समाज के महिला पुरुषों की भारी भीड़ के बीच कर्नल बैसला ने फिर से हुंकार भरी कि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया जो फिर से आरपार का आंदोलन किया जाएगा।

गुर्जर आरक्षण मंच के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला, डा. रूपसिंह व उपाध्यक्ष कैप्टन हरिसिंह शनिवार को दाखियां गांव में लाच्छू माता मंदिर के जीर्णोद्घार की पूर्णाहुति समारोह में लोगो को संबोधित कर रहे थे। कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने जयकारों के बीच मौजूद लोगों को कहा कि वे एकता बनाए रखते हुए उनके हाथ मजबूत करें। सरकार की नियत में खोट बताते हुए उन्होने कहा कि ५ सितंबर तक आरक्षण की मांगों पर ध्यान नही दिया गया तो फिर से एक बड़ा आंदोलन करने पर विवश होंगे। मौजूद गुर्जर सरदारों से उनका साथ देने की बात कहते हुए बैसला ने कर्जमुक्त रहकर ही गुर्जरों का विकास संभव बताया।

भावुक होते हुए बैसला ने कहा कि जब समाज की महिलाओं को वे गोबर थोपते हुए देखते है, तो उनके मन में ज्वालाुखी फूट पड़ता है। क्षेत्र में बालिकाओं का आवासीय स्कूल खुलवाने का वादा करते हुए उन्होने कहा कि वे समाज की बेटियों को भी कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे देखना चाहते है। मंच के उपाध्यक्ष केप्टन हरिसिंह ने सरकार को ललकारते हुए कहा कि सरकार लट्ठ की भाषा समझती है। इसलिए गुर्जर समाज को फिर से आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा। डॉ. रूपसिंह ने टोंक को देवभूमि बताते हुए हरसल गुर्जर समाज द्वारा तूड़ी की राशि से बनाए गए लाच्छू माता मंदिर को सराहनीय कदम बताया।

उन्होंने कहा कि कर्नल बैसला ने हमे जो दिशा दी है उसे हरहाल में पूरी की जानी चाहिए। आरक्षण मिलने तक चुप नही बैठकर समाज के ७१ लोगो की कुर्बानी व्यर्थ नही गंवाने की बात कही। खरेड़ा सरपंच रामचंद्र गुर्जर ने समाज के लोगो को तीन आंखे रखते हुए एक स्कूल पर दूसरी खेत पर तथा तीसरी वोट पर रखने की अपील करते हुए गुर्जर समाज को कर्नल का साथ देने की बात कही।

समारोह को पूर्व उप जिला प्रमुख श्योबक्श गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, केएल गुर्जर श्योजीराम जेतलिया सहित अन्य लोगो ने भी संबोधित किया।

समाज की महिलाओं से की चर्चा 

 लाच्छू माता मंदिर का लोकार्पण करने के बाद बैसला ने मार्ग मे घूंघट की ओट में खड़ी महिलाओं से राम राम करते हुए बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान देने व समाज सेवा को ही भक्ति मानकर काम करने को कहा।


ये लोग थे मौजूद

 गदीश महुआ, उपसरपंच आडी गुर्जर, रामलाल संडीला, सीताराम गुर्जर, पीटीआई केसरलाल, रामनारायण दीवान, राजूलाल, रामनिवास गुर्जर, धर्मराज गुर्जर, प्रेमलाल, रमेश, रोडू, घांसीलाल, देवकरण, मेवाराम तथा समाज के लोग मौजूद थे।

देवनारायण मेले में प्रतिभाओं का सम्मान

चौथ का बरवाड़ा. गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान का मेला शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ। इससे पूर्व शुक्रवार की शाम को समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह एवं भजन संध्या कार्यक्रम हुआ।

मेला समिति के संयोजक रामकिशन गुर्जर ने बताया कि मेले का उद्घाटन सवाई माधोपुर जिला प्रमुख सुनीता गुर्जर ने भगवान देवनारायण के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। अध्यक्षता मि_ूलाल गुर्जर गंगापुर सिटी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य लाली देवी गुर्जर उपस्थित थी। प्रतिभा सम्मान समारोह में 203 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों ने समाज के लोगों से शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही, साथ ही बालिका शिक्षा पर भी। अतिथियों ने कहा कि बालिका शिक्षित होगी तो पूरे परिवार को शिक्षित कर देगी। गुर्जर ने बताया कि सम्मान समारोह के बाद भगवान देवनारायण जोधपुरिया के भोपा (पुजारी) कन्हैयालाल ने नृत्य करते हुए करीब ढाई घंटे में कांशी की थाली में काजल से कनिष्ठ अंगुली से कमल का फूल उघाड़ा। इसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। भजन संध्या में हनुमान सिंह गुर्जर, बहादुर सिंह गुर्जर निमोद एंड पार्टी ने भगवान देवनारायण की गाथा का बखान किया।

मेला समिति संयोजक ने बताया कि शनिवार को सुबह भगवान देवनारायण की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बैंडबाजों एवं लवाजमे के साथ भगवान देवनारायण मंदिर से रवाना होकर कस्बे के मुख्य बाजारों में होती हुई वापस मंदिर पहुंची। इसमें भगवान देवनारायण की प्रतिमा एवं भगवान की सजीव झांकी (छोटे बालक की कमल के फूल पर) सजी हुई थी। इसके बाद कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पूरी होने पर भगवान का अभिषेक किया गया तथा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

source:sawai madhopur bhaskar

Monday, April 30, 2012

हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच मंदिर में विराजे देव भगवान

देवडूंगरी रायरा कलां में नवनिर्मित देवनारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केंद्रीय संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा - समाज विकास में आगे आएं युवा, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं

चंडावल (पाली). देवडूंगरी रायरा कलां में नवनिर्मित देवनारायण भगवान के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा एवं 51 कुंडीय महायज्ञ का धार्मिक कार्यक्रम 28 अप्रैल को धूमधाम से आयोजित किया गया। सात दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन राज्य सहित देश भर से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं पर आयोजित समिति की ओर से हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। प्रतिष्ठा महोत्सव ध्वजा दंड, कलश स्थापना, यज्ञ पूर्णाहुति व महाप्रसादी सवाई भोज मंदिर के महंत भूदेवदास व हीरादास महाराज एवं आचार्य पं. आनंदीलाल व्यास की निश्रा में विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार मंत्री सचिन पायलट ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संकल्प लेकर देवनारायण भगवान के पद चिह्नों पर चलते हुए समाज के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए। पायलट ने कहा की केंद्र एवं राज्य सरकार गुर्जर समाज के विकास एवं शिक्षा के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि गुर्जरों को आरक्षण देने में राज्य एवं केंद्र सरकार की कोई गलती नहीं है, ये मामला न्यायपालिका में विचाराधीन है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे जल संसाधन व ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्रसिंह ने कहा कि भगवान देवनारायण की प्रतिष्ठा संपूर्ण भारत में फैली हुई है। गुर्जर कौम में बहादुरी के चर्चे हैं, इतिहास गवाह है कि गुर्जर प्रतिहारों ने जनता की सेवा को सर्वोपरि मान कर राज किया था। उन्होंने देवनारायण देव डूंगरी पर पेयजल व्यवस्था के लिए अपने कोष से 50 लाख रुपए देने तथा एक बालिका विद्यालय निर्माण व राज्य की प्रत्येक ढाणी में बिजली पहुंचाने की घोषणा की।
सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि मैं पाली जिले का सेवक हूं तथा जिले के विकास में हरसंभव मदद करूंगा। सांसद ने सांसद कोष से मंदिर विकास के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किरोड़ीसिंह बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज को संगठित रहना होगा।मैं आज आत्मा से आत्मा की बात कहने आया हूं। बेटी से बड़ा कोई कोई धन नहीं है। समाज में जरूरत है तो पढ़ी लिखी एक मां की। बैंसला ने कहा कि मुझे दुबारा जन्म मिले तो एक बहादुर मां की कोख से, जिससे मैं गुर्जर समाज की सेवा कर सकूं। उन्होंने गुर्जर समाज के आरक्षण के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि 15 मई तक हमें आरक्षण पर ठोस फैसला नहीं मिला तो हम फिर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। इससे पूर्व कार्यक्रम आयोजकों द्वारा अतिथियों का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया।

ये रहे उपस्थित

प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर पंजाब के बलदेवराम महाराज, हीरालाल महाराज, बालकदास महाराज, निर्मलदास महाराज, कांग्रेस महासचिव नीरज डागी, आसींद विधायक रामलाल, पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल, शांतिलाल गुर्जर, देवाराम गुर्जर, कांग्रेस नेता रतन पंवार, पूर्व विधायक लक्ष्मी बारूपाल, सोजत प्रधान राजेश सिंह कच्छवाह, नारायणसिंह गुर्जर, गोपालभाई बजाड़, मांगीलाल कूरास, बाबूलाल डोई, अखिल गुर्जर समाज महिला अध्यक्ष बबीता सिंह, मंजू गुर्जर, सोमेंद्र सिंह गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, सरपंच समूड़ी देवी गुर्जर, शहवाज सरपंच जमना देवी, रायरा सरपंच मुकुटसिंह रावत सहित गुर्जर समाज के हजारों लोग उपस्थित थे।

विद्यार्थियों को मिलेगी आर्थिक मदद

देवनारायण मंदिर ट्रस्ट की ओर से गरीब एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। गुर्जर समाज एवं ट्रस्ट देवडूंगरी कमेटी ने मंदिर पर आने वाले दान व चढ़ावे के रूप में आने वाली राशि को प्रतिभावान एवं गरीब छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर खर्च करने का निर्णय लिया।

बोलियों में दिखाया उत्साह

समाजबंधुओं ने चढ़ावे की बोलियों में उत्साह दिखाते हुए धर्म लाभ लिया। कलश की बोली किशना राम हीराराम हीरावास ने, हैलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा बाबूलाल डोई ने, काला गोरा भैरू की स्थापना गोपाल भाई बजाड़ रिसाणीया ने तथा देवनारायण भगवान की मूर्ति स्थापना की बोली दुर्गाराम कुकड़ परिवार ने लगाई।

जोधपुरिया में 111 कुंडात्मक महायज्ञ शुरू

अद्वेता आश्रम हरभावता के संत बालकानंद महाराज के सानिध्य में कलशयात्रा निकाली

निवाई. देवधाम जोधपुरिया में आयोजित 111 कुंडात्मक महायज्ञ का 26 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष देवकरण पटेल ने बताया कि अद्वेता आश्रम हरभावता के संत बालकानंद महाराज के सानिध्य में गुरूवार को गांव जोधपुरिया स्थित शिव मंदिर में यज्ञाचार्य पं. बजरंगलाल शर्मा झराणा धाम ने प्रधान यजमान सूरजकरण गुर्जर, श्योजीराम गुर्जर, भैरू गुर्जर व अन्य से पवित्र कलशों में भरे जल की विधि विधान से पूजा करवाई। इसके बाद 501 सजी-धजी महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण किया। कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। कलश यात्रा में सबसे आगे संत बालकानंद महाराज व तीन ध्वज धारक चल रहे थे। उनके पीछे युवा भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। महिलाएं कलश यात्रा में मांगलिक गीत गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा मुख्य बाजार से होकर देवधाम जोधपुरिया पहुंची।

महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु

देवधाम जोधपुरिया में आयोजित हो रहे 111 कुंडात्मक महायज्ञ में दर्शनार्थियों का मेला लगा हुआ है। सुबह से शाम तक श्रद्धालु दर्शनार्थी तेज धूप के बावजूद यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर धर्मलाभ उठा रहे है। यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन रात को आयोजित हो रहे विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रमों में भी ग्रामीण खूब आ रहे है। यज्ञ समिति के अध्यक्ष देवकरण पटेल ने बताया कि यज्ञाचार्य पं. बजरंगलाल शर्मा के सानिध्य में दर्जनों विद्वान पंडित यज्ञ कार्यक्रम से संबंधित सभी धार्मिक प्रक्रियाएं विधि-विधान से पूर्ण करवा रहे है। यजमानों द्वारा यज्ञ कुंडों में प्रतिदिन हजारों आहुतियां दी जा रही है। भगवान देवनारायण धाम में आयोजित हो रहे महायज्ञ में रविवार को सवाई भोज आश्रम आसींद भीलवाड़ा के महन्त भूदेव महाराज शामिल हुए। महामंत्री सुरज्ञान गुर्जर ने बताया कि यज्ञ की पूणाहुति 4 मई को होगा। गिरिराज छावड़ी, केसरलाल गुर्जर, रामेश्वर पोषवाल, अम्बा लाल, सवाई भोज, नारायण, बद्रीलाल, श्योजीराम, सुरज्ञान वकील, हरिनारायण, श्रवण भोपा, लादू लाल उमरवाल, मनफूल गुर्जर राजाराम एवं देवलाल सहित समाज के लोग व्यवस्थाओं में जुटे है।

जिला पुलिस अधीक्षक ने किए भगवान देवनारायण के दर्शन

 जोधपुरिया में 111 कुंडात्मक महायज्ञ में 27 अप्रैल को यज्ञाचार्य पं. बजरंगलाल शास्त्री के सानिध्य में यजमानों ने हवन कुंड में आहुतियां दी। यज्ञ समिति के महामंत्री सुरज्ञानसिंह खटारा ने बताया यज्ञ के दर्शनों के लिए नवनियुक्त एसपी एस. परिमाला देवधाम पहुंची और यज्ञ भगवान के दर्शन किए। एस.पी. परिमाला ने मंदिर में भगवान देवनारायण के समक्ष मत्था टेका। इस दौरान श्रीदेवनारायण मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों व यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने एसपी का स्वागत किया। इस दौरान ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर, रामेश्वर पोसवाल, अम्बा लाल, नारायण छाबड़ी, बद्रीलाल, देवलाल, श्योजीराम, सुरज्ञान वकील, राजाराम भगत सहित गुर्जर आदि मौजूद थे।

भूणाजी के मंदिर में भैरव प्राण प्रतिष्ठा समारोह

कलश यात्रा के साथ एकादशी कुंडात्मक रुद्राक्ष महायज्ञ शुरू

टोंक . श्योपुरी मेहगांव (पक्का बंधा) स्थित शिव देवनारायण भूणाजी महाराज का मंदिर में गुर्जर समाज के तत्वावधान में शनिवार को कलश यात्रा के साथ एकादशी कुंडात्मक रुद्राक्ष महायज्ञ व भैरव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हुआ। महायज्ञ समिति अध्यक्ष पूर्व सरपंच श्योनारायण गुर्जर ने बताया कि भूणाजी महाराज मंदिर में सुखनाथ महाराज व आचार्य पंडित कृष्णबिहारी शास्त्री (ऊं वाले) के सान्निध्य में एकादशी कुंडात्मक रुद्राक्ष महायज्ञ व भैरव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा सुबह बनास नदी के पुराने पुल स्थित शिव मंदिर से बैंड बाजों व ध्वज पताका के साथ नाचते गाते निकाली गई। कलश यात्रा में 151 महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थीं। कलश यात्रा श्योपुरी, मेहगांव होते हुए यज्ञ स्थल भुण्ण जी महाराज मंदिर पहुंची। उपचर्या राजश्री वृंदावन वाले ने बताया कि कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरूआत हुई। शनिवार को मंडप प्रवेश, दस विधि स्नान, ब्राह्मण वरण हुए। इस अवसर पर सोरण सरपंच छोटूलाल गुर्जर, करण गुर्जर, रतनलाल, भंवर लाल, रामबिलास, भोजाराम, भूरालाल, प्रतापमल गुर्जर, हजारी लाल, देवकरण गुर्जर, गोपाल गुर्जर सहित गुर्जर समाज के कई महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद थे।

Tuesday, January 17, 2012

जोधपुरियां देवधाम पर लक्खी मेला 29 से

तैयारियों को लेकर हुई समाज की बैठक, विभिन्न व्यवस्थाओं की जिमेदारियां सौंपी
(निवाई -टोंक. कजोड मल पोसवाल). देवधाम जोधपुरिया में भगवान देवनाराण की 1100वीं जयंती पर 29 जनवरी से लक्खी मेला भरेगा। इसकी तैयारियों को लेकर श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष केसर लाल गुर्जर की अध्यक्षता में गुर्जर समाज की बैठक हुई।
ट्रस्ट के महामंत्री रामकिशन बहादुरपुरा ने बताया कि बैठक में मेले के दौरान की वाहनों की पार्किग व्यवस्था जोधपुरियां पंचायत के समीप करने, दुकानों एवं स्टाल इत्यादि की सुनियोजित स्थान आंवटन  करने, पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था करने एवं सुरक्षा की दृष्ट्रि से पर्याप्त पुलिस एवं महिलाकर्मी लगाने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगााने हेतु सी सी टीवी केमरे लगाने पर चर्चा की गई। इसके अलावा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में कोषाध्यक्ष रामेश्वर पोसवाल,उपाध्यक्ष सुरज्ञान खाटरा,भंवर मजूकड़ा, मांगी लाल गुर्जर, सुरेश डोई, रतन गुर्जर, गिरिराज गुर्जर व्याख्याता, सुरज्ञान वकील, लक्ष्मण मास्टर, रामसहाय पोसवाल, श्रवण भोपा, डाक्टर बदरी, देवालाल मैम्बर, राजाराम भगत, रंगलाल पूर्व सरपंच ,सूरज करण कोली,श्योजी राम गुर्जर, सूरजकरण रगल, सवाई भोज गुर्जर, सोजी राम फोजी, मनफूल गुर्जर, बच्चाराम गुर्जर मालपुरा, मोहन लाल टोंक, रामेश्वार गुर्जर खणदेवत, गुर्जर सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।
समाज की प्रतिभाओं को दी जाएगी छात्रवृत्ति
देवधाम जोधपुरिया में भरने वाले मेले में समाज के प्रतिभावान निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति नई दिल्ली के संयुक्त कमिश्नर अरूण कुमार गुर्जर वितरित करेंगे। गुर्जर प्रतिभा विकास समिति के संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि शिव साधना च्ैरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर के प्रधान ट्रस्टी एवं प्रमुख समाजसेवी शिव दयाल गुर्जर  की ओर से 50000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा समाज सेवी पुरषोतम फागणा सांगानेर की ओर  से जिले के गुर्जर समाज के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बालकों को 21000 रूपए, उदय लाल गुर्जर पूर्व प्रधान देवली की ओर से 11 हजार एवं रामचन्द्र गुर्जर सरपंच खरेडा टोडा की ओर से 11 हजार रुपए कक्षा 10 वीं  एवं 12 वीं बोर्ड में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने बालकों को दी जाएगी। इसी प्रकार कजोड़ मल गुर्जर व्याख्याता निवासी गणेशपुरा की ओर से 11 हजार रुपए समाज की पांच ऐसी बालिकाओं को दिए जाएंगे, जिनके अभिभावक राजकीय सेवा में नहीं हो।







Wednesday, September 07, 2011

देवरंग में रंग गया जोधपुरिया

लक्खी मेले में देशभर से उमड़े गुर्जर, 211 तो पदयात्रात्राएं ही आईं
निवाई (टोंक जिला). गुर्जर समाज के तीर्थ देवधाम जोधपुरिया में भगवान देवनारायण का लक्खी मेला भरा। तीन दिन तक चले इस मेले में देशभर से आए पदयात्रियों ने करीब 211 ध्वज चढ़ाए। अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार कोई पैदल पहुंचा तो कोई दंडवत करते। देव ध्वज लिए घुसती पदयात्राओं और जयकारों से जोधपुरिया आस्था के एक ऐसे रंग में रंग गया जहां न कोई छोटा रहा न कोई बड़ा। सब बस एक ही रंग में रंग गए। देव रंग में।
विधिवत पूजा अर्चना के बाद भोपा के द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वज चढ़ाने के साथ ही मेला शुरू हो गया। दो-तीन दिन पहले से ही श्रद्धालु जोधपुरिया पहुंचने शुरू हो गए थे। पदयात्रियों के जोधपुरिया पहंचने पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत किया गया। पदयात्रा ध्वज देव मंदिर पर चढ़ाने के बाद पदयात्रियों ने भगवान देवनारायण के दरबार में मत्था टेका। मेले में सैकड़ों श्रद्धालु कनक दंडवत करते भी पहुंचे। ऐसे श्रद्धालुओं के चरण छूकर लोग खुद को धन्य मान रहे थे। रंग-बिरंगी ओढनियां ओढे देवनारायण के गीत गाती गुर्जरियों के झुंड मेले में एकदम अलग ही नजर आ रहे थे। न कोई चकरी खाली थी न कोई रहंट। किसी दुकान वाले को फुर्सत थी न किसी नांव माडने वाले को। मेले में सब लोग अपनी-अपनी पसंद के ठिकानों पर जमे थे। मेला समिति की ओर से रोशनी, पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
ध्वजयात्रा निकाली
देशभर से आए पदयात्रियों ने हजारों ध्वजों के साथ शनिवार की सुबह कृषि मण्डी से विशाल ध्वज यात्रा निकाली। बैण्डबाजों की धुनों पर पदयात्री नाचते-गाते चल रहे थे वहीं कई पदयात्री मंजीरों पर बगड़ावत गाथा  गाते हुए चल रहे थे। ध्वज यात्रा जुलूस करीब आधा किलोमीटर लम्बाई में फेला थ। ध्वजयात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई जन उपयोगी भवन पहुंची जहां निवाई गुर्जर समाज की ओर से पदयात्रियों को प्रसादी करवाई गई। तत्पश्चात पदयात्री ध्वज लेकर देवधाम जोधपुरिया के प्रस्थान कर गए। पदयात्रा मार्ग में विभिन्न संगठनों व समाज सेवियों की ओर से पदयात्रियों को फल वितरित किए गए।

Sunday, August 28, 2011

जोधपुरिया के लिए कल जाएगी पदयात्रा

भाजपा के देहात अध्यक्ष मानसिंह भांडेडा एवं पार्षद मुकेश माल झंड़ी दिखाकर करेंगे रवाना
बांदीकुई (दौसा जिला). श्री देव सेवा समिति हरिपुरा के तत्वावधान में श्रीदेवनारायण भगवान जोधपुरिया की द्वितीय पदयात्रा 29 अगस्त को सुबह सवा 8 बजे रवाना होगी। समिति के बनेसिंह ने बताया कि यात्रा रेटा, दौसा, तुगी, छांदेल, कोथून, निवाई, वनस्थली होते हुए 2 सितंबर की शाम को देवधाम जोधपुरिया पहुंचेगी। यात्रा को भाजपा के देहात अध्यक्ष मानसिंह भांडेडा एवं पार्षद मुकेश माल झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे।

Saturday, August 20, 2011

जोधपुरिया धाम के लिए पदयात्रा 31 को

जयपुर. गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की 25वीं ध्वज पदयात्रा 31 अगस्त को सुबह 11 बजे पुरानी बस्ती स्थित देवनारायण मंदिर से शुरू होगी। जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड और पापड़ के हनुमान मंदिर महंत रामसेवक दासजी महाराज पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे। देवनारायण जन कल्याण संस्थान के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बागड़ी ने बताया कि पदयात्राओं का समापन समारोह 3 सितंबर को निवाई के पास स्थित देवधाम जोधपुरिया में होगा।
मिहिर भोज जयंती 30 को
देवनारायण जन कल्याण संस्थान के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बागड़ी ने बताया कि 30 अगस्त को आमेर रोड स्थित देवनारायण मंदिर में मिहिर भोज जयंती मनाई जाएगी।

Friday, August 12, 2011

जोधपुरिया लक्खी मेले की तैयारियों पर बैठक

ट्रस्ट का आय-व्यय ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ ही अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा, मेले में समाज की प्रतिभाओं का भी किया जाएगा सम्मान
निवाई. देवधाम जोधपुरिया में भरने वाले लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष केसर लाल गुर्जर की अध्यक्षता में गुर्जर समाज की बैठक हुई। इस मौके पर होने वाले राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह पर भी चर्चा की गई।
ट्रस्ट के महामंत्री रामकिशन बहादुरपुरा ने बताया कि मेले में विद्युत व्यवस्था हेतु नया ट्रंासफार्मर लगाने के लिए प्रतिनिधि मण्डल उर्जा मंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा वाहनों की पार्किग व्यवस्था जोधपुरिया पंचायत के समीप करने, दुकानों एवं स्टाल इत्यादि की सुनियोजित स्थान आंवटन  करने, पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था करने एवं सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस एवं महिलाकर्मी लगाने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगााने हेतु सी सी टीवी कैमरे लगाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में कोषाध्यक्ष रामेश्वर पोसवाल ने आय-व्यय प्रस्तुत किया। ट्रस्ट के संक्षरक पुरुषोतम फागणा, उपाध्यक्ष सुरज्ञान खाटरा, भंवर मजूकड़ा, शंकर दरड़ा, प्रचार प्रसार मंत्री जगदीश लांगड़ी, लक्ष्मण मास्टर, राजाराम गुर्जर, डॉ. बदरी गुर्जर, व्यवख्याता गिरिराज, श्रवण भोपा, मथुरा लाल मालपुरा डॉ. के एल गुर्जर सहित समाज के अनेक लोग बैठक में शामिल हुए। 

Thursday, July 07, 2011

देवधाम जोधपुरिया में बिराजे बालाजी

संकटमोचन वीर हनुमान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा, भगवान देवनारायण के 700 फुट लंबी ध्वजा चढ़ाई


निवाई (टोंक जिला). जोधपुरिया देवधाम परिसर में संकटमोचन वीर हनुमान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। महा आरती के बाद हुए भंडारे में करीब 10 हजार लोगों ने प्रसादी पाई। इस दौरान नई दिल्ली से आए यजमान भूप सिंह की ओर से भगवान देवनारायण के 700 फुट लंबी ध्वजा चढ़ाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिष्ठाचार्य पं. विजय शर्मा के सान्निध्य में हनुमान की मूर्ति की विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद संत भजनानन्दगिरी महाराज, विधायक कमल बैरवा, भूप सिंह दिल्ली, पुरुषोत्तम फागणा जयपुर, दामोदर सीआई जयपुर की मौजदूगी में संकट मोचन वीर हनुमान की प्रतिमा को नवनिर्मित गर्भगृह में स्थापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हरिनाम संकीर्तन मंडल निवाई द्वारा 2 घंटे तक रामधुनी की गई। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर, रामेश्वर पोसवाल, रामकिशन, सुरज्ञान, देवलाल, हरिनारायण सहित समाज के कई हजारों लोग इस समारोह के साक्षी बने।

Sunday, July 03, 2011

जोधपुरिया देवधाम में बालाजी की प्रतिमा स्थापना आज, गाजे-बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा

 निवाई. देव धाम जोधपुरिया परिसर में रविवार सुबह 11 बजे विधि विधान के साथ बालाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। आरती के बाद भंडारा भी किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। प्रतिष्ठाचार्य पं. विजय शर्मा के सान्निध्य में मुख्य यजमान भूप सिंह चपराना सहित अन्य यजमानों ने हवन पूजन, हवन महास्नान, शैयाधिवास सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।

Saturday, April 16, 2011

जगदीशधाम में लगेंगी जगन्नाथपुरी से लाई मूर्तियां

कैमरी में 12 गांवों के गुर्जर पंच -पटेलों की बैठक में दी जानकारी, पंद्रह दिवसीय मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 18 मई से, एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान


(करौली जिला-नादौती). कैमरी के जगदीशमंदिर में जगन्नाथपुरी से लाई गई भगवान जगदीश की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पंद्रह दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 18 मई से शुरू होगा। इस कार्यक्रम पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। यह जानकारी मंदिर परिसर में ठेकेदार कांति प्रसाद जांगिड़ की अध्यक्षता में हुई 12 गुर्जर गांवों के पंच-पटेलों की बैठक में दी गई।