Tuesday, May 29, 2012

देवनारायण मेला शुरू, ध्वज फहराया


श्रीमहावीरजी.गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण के श्रीमहावीरजी मे दो दिवसीय वार्षिक मेला रविवार को आरंभ हुआ, जिसकी मेला स्थापना में गुर्जर समाज की मौजूदगी मे कैप्टन हरिचरण सिंह गुर्जर ने देवनारायण मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर गुर्जर समाज के करण पटेल, रामजीलाल, अमरसिंह, एडवोकेट अतर सिंह, मास्टर करण सिंह, तेजसिंह पमड़ी, श्रीमन गुर्जर सहित गुर्जर समाज के अनेक लोग मौके पर मौजूद थे।

ध्वजारोहण के बाद देवनारायण मंदिर परिसर मे हरिकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शेरगढ़, रसेरी, जताका नगला, मदनपुर ढंड, कैमरी आदि गांवों की हरि कीर्तन मंडलियों ने हरिकीर्तनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भक्ति रस से गदगद कर दिया।

भव्य रथयात्रा आज:-भगवान देवनारायण के वार्षिक मेले का मुख्य आक र्षण भगवान देवनारायण की रथयात्रा सोमवार को अपराह्न 3बजे देवनारायण मंदिर परिसर से आरंभ होगी। जो मुख्य बाजार होते हुए गंभीर नदी के तट पर पहुंचकर पुन: मंदिर परिसर मे वापस लौटेगी रथयात्रा की वापसी पर मंदिर परिसर मे भगवान देवनारायण की माला की बोली लगाकर भेंट चढ़ाई जाएगी 

source: swai madhopur bhaskar 

No comments:

Post a Comment