Showing posts with label सम्मान. Show all posts
Showing posts with label सम्मान. Show all posts

Monday, May 14, 2018

36 गुर्जर जोड़ों ने एक साथ लिए फेरे



पीपलू के देव छात्रावास में आयोजित हुआ गुर्जर समाज का छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन


पीपलू (टोंक)। गुर्जर समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से पीपलू के देव छात्रावास में हुए गुर्जर समाज के छठे सामूहिक विवाह सम्मेलन में 36 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं और भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा रही।

Friday, December 21, 2012

गुर्जर प्रतिभा छात्रवृत्ति फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

देव धाम जोधपुरिया लक्खी मेले में किया जाएगा प्रतिभाओं का सम्मान
(निवाई-टोंक कजोड़ मल पोसवाल मो09252007022 ). देवनारायण जन्मोत्सव पर देव धाम जोधपुरिया में भरने वाले लक्खी मेले में टोंक जिले के गुर्जर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दी जाएगी।  इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। समारोह के अध्यक्ष डॉ.के.एल गुर्जर ने बताया कि छात्रवृत्ति शिव-साधना चैरिटेबल ट्रस्ट तिलक नगर जयपुर की ओर से दी जाएगी।

Wednesday, September 26, 2012

कैमरी में प्रतिभा सम्मान समारोह 4 नवम्बर को

http://bagdawat.com/?p=342
कैमरी (सुरेन्द्र खटाना). गुर्जर समाज की पत्रिका जगदीशधाम देववाणी की ओर से गुर्जर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह जगदीशधाम भवन कैमरी में 4 नवंबर को होगा।

Saturday, August 04, 2012

प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आवेदन मांगे

आवेदन फार्म

देवधाम जोधपुरिया के लक्खी मेले में 21 सितंबर को किया जाएगा सम्मान, 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

कजोड़ मल पोसवाल (निवाई-टोंक मो09252007022) . देवधाम जोधपुरिया के लक्खी मेले में 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। गुर्जर प्रतिभा विकास समिति राजस्थान एवं श्री देव नारायण मन्दिर ट्रस्ट  के तत्वावधान में होने वाले इस समारोह के लिए समाज की प्रतिभाओं से आवेदन मांगे गए हैं। पूर्ण रूप से भरकर आवेदन 31 अगस्त तक संबंधित सेंटरों पर जमा कराए जा सकते हैं। समिति के संयोजक व्याख्याता गिरिराज प्रसाद गुर्जर  ने बताया कि प्रतिभाओं का सम्मान प्रमुख समाजसेवी एवं भामाशाह महेश सिंह चपराना, गढ़मौरा, दिल्ली के सहयोग से किया जाएगा।

ये कर सकते हैं आवेदन

  • कक्षा 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 80′ व अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र तथा 75 ‘ व अधिक अंक प्राप्त   करने वाली छात्राएं।
  • स्नात्तक एवं पीजी में 65′ व अधिक पाने वाले छात्र तथा 60′  व अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं।
  • सहशैक्षिक गतिविधियां जैसे एन.सी.सी. में सी प्रमाण पत्र, खेल में राष्टीय पदक, राष्ट्रपति पदक प्राप्त स्काउट गाइड।
  • राजकीय सेवा, भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा, आई आई टी, एम बी बी एस तथा प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में चयनित प्रतिभाएं।

यहां जमा करा सकते हैं आवेदन

(देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें)



Saturday, April 14, 2012

चरणसिंह पथिक को डॉ. रागेय राघव पुरस्कार



 जयपुर (राघवेंद्र गुर्जर) . साहित्यकार चरणसिंह पथिक को राजस्थान साहित्य आकादमी द्वारा डॉ. रागेय राघव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पथिक को यह पुरूस्कार उनकी कहानी विद्या पीपल के फूल के लिए दिया जाएगा । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विगत दिनों इसकी घोषणा की ।  करौली के श्रीमहावीरजी स्थित समीपवर्ती गॉव रौसी के पोषवाल गौत्र के गुर्जर चरणसिंह किसान नेता विजयसिंह पथिक को अपना आदर्श मानते है । राजस्थान पत्रिका व दैनिक भास्कर जैसे राष्ट्रीय समाचार पत्रों में अपने विशेष आलेखों के कारण आपको पत्रिका सम्मान  से कई बार नवाजा जा चुका है । आपको वर्ष 1998 में नवज्योति कथा अवार्ड, वर्ष 2009 में आरक्षण आन्दोलन पर राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित कहानी रोजडें के लिए पत्रिका का सर्वश्रेष्ठ कहानी पुरूस्कार व जनवरी 2012 में अनुराग साहित्य सम्मान दिया गया है । आप पेशे से राजकीय सेवा में अध्यापक है।



Friday, March 16, 2012

गार्ड के 90वें जन्मदिन पर भामाशाहों का सम्मान

प्रदेशभर से आए महासभा के पदाधिकारियों मालाएं पहनाकर एवं साफे बंधाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की
जयपुर. राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गार्ड का 90वां जन्मदिन गुरुवार को त्रिमूर्ति सर्किल के पास राधाबल्लभ गार्डन में मनाया गया। विभिन्न जिलों से आए महासभा के पदाधिकारियों ने मालाएं पहनाकर एवं साफे बंधाकर उनकी लंबी उम्र की कामना के साथ उन्हें बधाई दी। इस मौके पर महासभा के पदाधिकारियों एवं समाज के भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। रामगोपाल गार्ड एवं महासभा के अन्य पदाधिकारियों ने भगवान देवनाराण की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाए। महासभा के जयपुर शहर जिलाध्यक्ष सरदार चेची, सामूहिक विवाह आयोजन समिति जयपुर के अध्यक्ष रमेशचंद चेची और प्रदेश प्रभारी ने गार्ड को अभिनंदन पत्र भेंट किया। अभिनंदन पत्र को पढ़कर भी सुनाया गया। इसके बाद प्रदेशभर से आए महासभा के पदाधिकारियों को गार्ड का सम्मान करने के लिए एक-एक करके मंच पर बुलाया गया । ऐसा इसलिए किया गया ताकि मंच पर ज्यादा भीड़ नहीं हो और व्यवस्था बनी रहे। लोगों ने उन्हें मालाओं से लाद दिया और जमकर साफे बंधाए। इस दौरान समाज के भामाशाहों को समाजिक कार्यों में दिए गए योगदान के लिए साफा बंधाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में भगवान देवनारायण भगवान की आरती की गई। इससे पूर्व महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कालूलाल गुर्जर ने कहा कि रामगोपाल गार्ड ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित किया है। हमें इनके व्यक्तित्व और सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
राजस्थान गुर्जर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर ने महास्भा के जयपुर शहर जिलाध्यक्ष सरदार सिंह चेची उनकी कार्यसमिति के पदाधिकारियों सहित महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष हेमलता डोई को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ पत्र पढ़ा और कार्यकारिणी सदस्यों ने उनके साथ-साथ उसे दोहराया।
महिला प्रकोष्ठ का गठन, हेमलता डोई अध्यक्ष
समारोह के दौरान राजस्थान गुर्जर महासभा में महिला प्रकोष्ठ की कमी की बात कही गई। इस पर सर्वसम्मति के बाद कार्यकारी अध्यक्ष कालुराम गुर्जर ने महिला प्रकोष्ठ बनाने की घोषणा की। प्रकोष्ठ की पहली प्रदेश अध्यक्ष हेमलता डोई चुनी गई। डोई को मंच पर बुलाकर उनका सम्मान भी किया गया।

Thursday, February 16, 2012

विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आभासिंह गुर्जर का स्वागत



बांदीकुई. राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रसंघ उपाध्यक्ष आभासिंह गुर्जर का राजेश पायलट राजकीय कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बांदीकुई कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष महेश वेद, उपाध्यक्ष सतीश मीणा, महासचिव मनोज मीणा, छात्र नेता राकेश डोई, महेन्द्र छाबड़ी, पुष्पेन्द्र गुर्जर, हिम्मतसिंह रलावता, महेन्द्र गुर्जर, रिंकू मीणा, नरेश धवन, विक्रमसिंह गुर्जर, शैलेन्द्र गुर्जर, गुरुदयाल बैरवा, महेन्द्र बैरवा सहित अन्य ने गुर्जर का स्वागत किया।

Thursday, November 03, 2011

शासन में समाज की भागीदारी जरूरी : बैसला

कोटपूतली के गुर्जर छात्रावास में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
कोटपूतली (जयपुर जिला). गुर्जर अधिकारी कर्मचारी महासंघ की ओर से गुर्जर छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अतिथियों ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने 20 नवंबर को दौसा के भांडारेज में होने वाली आमसभा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि आज शासन व प्रशासन में गुर्जर समाज की भागीदारी की बहुत जरूरत है। आरक्षण हमारा अधिकार है और इसे लेने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि विधायक रामस्वरूप कसाना, पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर, पीसीसी उपाध्यक्ष रामचंद्र सराधना, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष कु. आभा सिंह, बाबूलाल गुर्जर, मालीराम कसाना, दाताराम गुर्जर, दयाराम गुर्जर, सरपंच धर्मपाल रावत, अलवर जिलाध्यक्ष रामनिवास सहित समाज के अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन महासंघ के जिलाध्यक्ष यादराम गुर्जर ने किया। इससे पूर्व समाज के रामोतार गुर्जर, गुर्जर छात्रावास के अध्यक्ष बंशीधर गुर्जर, राजेश रावत, देवेन्द्र सिंह, दौलत सिंह, पूर्व सरपंच सावंत राम, चेत प्रकाश जांगल, झाबरमल सिंह, रामवतार, बाबूलाल पटेल, अमरसिंह रावत, देवकरण दौराता सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों स्वागत किया।

Sunday, October 23, 2011

सम्मान से दोगुना हो जाता है उत्साह

कैमरी में जगदीश धाम देव वाणी पत्रिका की ओर से गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
नादौती-करौली जिला . कुछ अच्छा व अलग करने पर अगर सम्मान मिलता है। प्रोत्साहन मिलता है, तो इससे उस व्यक्ति  का उत्साह दोगुना बढ़ जाता है। अगली बार वह उससे भी अच्छा करने का प्रयास करता है। यह कहना था कैमरी में जगदीशधाम देववाणी पत्रिका की ओर से आयोजित गुर्जर प्रतिभा सममान समारोह में आए समाज के वरिष्ठ लोगों व जनप्रतिनिधियों का।
समारोह की अध्यक्षता मुख्य सचेतक हरिसिंह महुआ ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में जगदीशधाम देववाणी पत्रिका के संपादक सियाराम वकील ने मुख्य अतिथि करौली जिला प्रमुख सीताराम जांगिड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  प्रदेश सचिव भवी मीणा, यूथ कांग्रेस के सचिव अभिषेक यादव, राजस्थान विश्व विद्यालय छात्र संघ की उपाध्यक्ष आभा गुर्जर, ठेकेदार कांति प्रसाद जांगिड़, एडवोकेट अतर सिंह आदि मंचासीन अतिथियों का साफा बंधाकर स्वागत किया। इस मौके पर हरिसिंह महुआ ने कहा कि प्रतिभा सममान समारोह समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की एक पहल है। इससे प्रत्येक बच्चे में गुणात्मक शिक्षा की ललक पैदा होगी। जिला प्रमुख सीताराम जांगिड़, दौसा के जिला प्रमुख अजीतसिंह, मुरैना मध्य प्रदेश के जिला प्रमुख हमीर सिंह सहित समाज के अन्य वरिष्ठ लोगों ने संबोधित किया। समारोह में गुर्जर समाज की प्रथम आईएएस छात्रा पूजा अवाना, आरएएस बलवंत गुर्जर, बलदेव सिंह, नरेंद्र सिंह, राजू गुर्जर, वेदप्रकाश गुर्जर, विक्रम गुर्जर, इंजीनियरिंग में शेरसिंह, अरविंद, कप्तानसिंह, राहुल रावत, राजेंद्र खटाना, डॉ. सौम्य गुर्जर, डॉ. हेम बत्ती, अजीत कसाना, आईआईटी में चयनित जयवीर सिंह खटाना, पत्रकारिता में सुरेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, लेखराज लांगड़ी, कक्षा 10 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रिंस सिंह दौसा, वरुण हिंडौन, अरविंद भरतपुर, उम्मेद दौसा, आराधना हिंडौन, राजवीर दौसा, शिवसिंह, भरतपुर, लेखनसिंह, पवन कुमार, पूजा, सुमल अलवर, महावीर भरतपुर, कुंवर सिंह गुर्जर शिमोन महवा, पप्पी पावटा, बेग राज सीकर, खुशीराम, अभिमन्यु, वीरेंद्रसिंह, विकास, भूपेंद्रसिंह, निधि कुमारी, विमलेश कुमारी, पवन  जयपुर तथा कक्षा 12 में 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भरतराम करौली, केर सिंह, रविंद्र दौसा, भोजराज दिल्ली, अजय दिल्ली, मानवेंद्र धौलपुर सहित 125 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
आभा सिंह गुर्जर का स्वागत
खटाना भवन में रविवार को राजस्थान विश्व विद्यालय जयपुर छात्र संघ उपाध्यक्ष आभा सिंह गुर्जर का यूथ कांग्रेस के टोडाभीम विधानसभा उपाध्यक्ष सियाराम गुर्जर व अन्य कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। आभासिंह कैमरी में गुर्जर प्रतिभा सममान समारोह में शरीक होने के लिए जा रही थीं। उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर छात्र-छात्राएं निसंकोच उनसे मिलें जरूर समाधान किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष ने युवाओं का हमेशा भरपूर सहयोग करने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर एलबीएस कॉलेज जयपुर के नरेंद्रसिंह खटाना, मोना गुर्जर, वीरेंद्रसिंह, उजागरसिंह आदि भी उपस्थित थे।



Wednesday, October 19, 2011

टोंक जिले की गुर्जर प्रतिभाओं को दी जाएगी छात्रवृत्ति

माही सप्तमी पर जोधपुरिया में भरने वाले मेले में शिव-साधना चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दी जाएगी, छात्र-छात्राएं 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
निवाई-टोंक जिला (कजोड़ मल गुर्जर) . माही सप्तमी पर देव धाम जोधपुरिया में भरने वाले लक्खी मेले में टोंक जिले की गुर्जर प्रतिभाओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन फार्म भरकर 30 नवंबर तक निर्धारित सेंटरों पर जमा करा सकते हैं।
गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि छात्रवृत्ति शिव-साधना चैरिटेबल ट्रस्ट तिलक नगर, जयपुर की ओर से दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए टोंक जिले के गुर्जर समाज के वे ही छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सत्र 2010-11 में प्रथम श्रेणी से बोर्ड परीक्षा उतीर्ण की हो। बी पी एल श्रेणी में हों एवं उनके माता-पिता एवं भाई सरकारी सेवा में नहीं हों। पात्र अभ्यर्थी तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ लगाएं।
यहां जमा करवाएं आवेदन फार्म
प्रवक्ता कजोड़ मल पोसवाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इन प्रभारियों के पास अवेदक अपना फार्म जमा करवा सकते हैं।  श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट जोधपुरिया, राजेश गुर्जर महामंत्री गुर्जर छात्रावास निवाई, लक्ष्मण गुर्जर अध्यापक जोधपुरिया, एडवोकेट सुरज्ञान गुर्जर, तहसील परिसर निवाई, धर्मराज गुर्जर अध्यापकगुर्जर छात्रावास टोंक,जगदीश गुर्जर व रा मा वि टोरडी मालपुरा, मथुरा लाल गुर्जर प्रधानाचार्य उ मा आ वि मं मालपुरा, रमेश मुकुल निदेशक, देव कन्या महाविद्यालय देवली, महेश खटाणा व्याख्याता देवली, मोहर सिंह कण्डेर, अध्यापक, अध्यक्ष शिक्षकसंघ उनियारा, नरेश गुर्जर साजन डिजिटल स्टूडियों उनियारा, रामचन्द्र गुर्जर व्याख्याता रा उ मा वि टोडारायसिंह, किशन लाल गुर्जर पूर्व चैयरमेन मकेश मेडिकल स्टोर, दुर्गा लाल गुर्जर अध्यापक नाथड़ी, शंकर लाल गुर्जर, आ वि मं, पीपलू को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Saturday, October 15, 2011

रामबाबू फागणा का अभिनंदन

सवाई माधोपुर. भाजयुमो के नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष रामबाबू फागणा का खैरदा स्थित देव छात्रावास में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामबिलास फागणा, छात्र संघ उपाध्यक्ष हेमराज गुर्जर सहित कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि फागणा की नियुक्ति से संगठन को बल मिलेगा। रामबाबू फागणा ने भी संगठन को मजबूत बनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में युवा गुर्जर महासभा के बनवारी सिंह अवाना, सरदार सिंह पोषवाल, बलराम चौधरी, शिवराम चौधरी, दीपक मीणा, महेंद्र सिंह, सतीश बैरवा आदि उपस्थित थे।

Tuesday, October 11, 2011

शिक्षा से ही समाज का विकास संभव

गुर्जर कर्मचारी-अधिकारी कल्याण परिषद की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान में समारोह आयकर आयुक्त सुनीता बैंसला ने गुर्जर एजुकेशन एवं इंपलायमेंट सेंटर की स्थापना पर बल
सवाई माधोपुर. आयकर आयुक्त सुनीता बैंसला ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षित समाज हमेशा प्रगति की ओर अग्रसर हुए है। अशिक्षा के कारण समाज में लोग हमेशा गरीबी व बेरोजगारी का दंश झेलते हुए जीवन यापन करते है। वे गुर्जर कर्मचारी-अधिकारी कल्याण परिषद की ओर से साहूनगर स्कूल परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहीं थीं।
उन्होंने गुर्जर एजुकेशन एवं इंपलायमेंट सेंटर की स्थापना पर बल देते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, दहेज प्रथा, बाल विवाह एवं मृत्युभोज जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए समाज के लोगों से आगे आने का आह्वान किया। बाद में उन्होंने समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न तथा नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रामफूल गुर्जर ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। परिषद के मुख्य संरक्षक रूप नारायण गुर्जर, गिर्राज सिंह गुर्जर, प्रो. विजय सिंह मावई, रामगोपाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य लाली देवी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।  समारोह में जिलाध्यक्ष कमलेश गुर्जर, रूपनारायण खींची, डॉ. विजेंद्र गुर्जर, रामविलास फागणा, बनवारी सिंह अवाना, हेवराज बांसरोठा, राजेश मावई, हरिशंकर गुर्जर, सुरेंद्र, शिवचरण, राजाराम, केदार, राधामोहन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।


(सवाईमाधोपुर भास्कर से साभार)

Wednesday, September 14, 2011

समाज में शिक्षा के प्रसार पर जोर

देवधाम जोधपुरिया के लक्खी मेले में आयोजित प्रतिभा सम्मान समाराह में समाज के प्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा-आगे बढऩा है तो अपने बच्चों को पढ़ाना होगा

निवाई-जिला टोंक (कजोड़ मल पोसवाल). देवधाम जोधपुरिया में गुर्जर समाज की 151 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मौका था भगवान देवनारायण के लक्खी मेले का। समारोह में देशभर से आए समाज के गुर्जर नेताओं ने एक सुर में समाज में शिक्षा के प्रसार की बात कही। सबने माना कि अगर समाज को आगे बढऩा है तो नई पीढ़ी को पढ़ाना होगा।
सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले : बैसला
आरक्षण संघर्ष समिति केसंयोजक कर्नल किरोडीमल बैंसला ने कहा कि आरक्षण हमारा अधिकार है और हम इसे लेकर रहेगें। सरकार हमारें धैर्य की परीक्षा नहीं ले अन्यथा इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। सरकार हमारे साथ लिखित समझौता करती है और बाद में मुकर जाती है। सरकार समाज की पीड़ा समझे और 15 दिन में तत्काल प्रभाव से 5 प्रतिशत आरक्षण लागू करें। उन्होंने समाज के लोगों से जितनी चादर हो उसी के अनुरूप पैर फैलाने की बाते कहते हुए कर्जा नहीं करने का आह्वान किया। उन्होनें कहा कि बेटी की शादी में व्यर्थ खर्च करने के बजाय उसकी शिक्षा पर जी खोल कर खर्च करें ताकि उसकी व आगे वाले परिवार की जहां वह जाएगी जिंदगी संवर सके। हमें सामाजिक कुरीतियों, नुक्ता प्रथा, बाल विवाह, बालश्रम इत्याादि प्रथाओं को जड़ से सम्माप्त करना होगा। मेरा मन व्यथित हो उठता है जब मैं आजादी के 64 साल बाद भी गुर्जरियों को घूंघट में बकरियों की मींगनी बीनते देखता हूं। गोबर के कण्डे बनाते देखता हूं। रामप्यारी ,धोली, लादी और धापू ने क्या पाप किया है जो वो कलेक्टर नहीं बन सकती है। मेरे लिए सबसे खुशी का दिन वह होगा जब मेरे समाज की बच्ची कलेक्टर बनकर मुझे आंमत्रित करेगी कि बाबोसा एक कप चाय तो पी जाओ। 
आगे बढऩा है तो पढऩा होगा : जौनापुरिया
 गुर्जर संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि हमें आगे बढऩा है तो समाज में शिक्षा के प्रसार पर जोर देना होगा। विशेषकर बालिकाओं की पढ़ाई पर। हमारी बेटी पढ़ेगी तभी हम पढी-लिखी बहू लाने की उम्मीद कर सकते हैं। वर्तमान में शिक्षा से ही सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक परिवर्तन संभव है। यदि समाज की बालिकाओं की शिक्षा के लिए धन की जरूरत है तो वे इसके लिए मैं पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं। समाज को यदि सही दिशा में आगे बढऩा है तो हमें कुरीतियो को जड़ से उखाड़कर फंैकना होगा। समाज के उत्थान के लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे।

हमें अपनी सोच बदलनी पड़ेगी : सुनीता बैसला
समारोह में अखिल भारतीय आयकर विभाग की अधिकार सुनीता सुनीता बैसला ने कहा कि आज 70 लाख की आबादी होने के बाद भी हम पिछड़े हुए हैं, उसका हमारा मूल कारण है हमारी सोच है। हम आज भी मन्दिर निर्माण, यज्ञ हवन इत्यादि की बात करते है किन्तु अपने बालकों को पढ़ाने की बात नहीं करते। हमें इस सोच को बदलना पड़ेगा।
एकता का महत्व समझें : भैरवसिंह
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी भैरव सिंह ने कहा कि संघं शक्ति कलेयुगे अर्थात कलियुग में संगठन में ही शक्ति है अत: समाज को संगठित होकर ही काम करना होगा। आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता डा रूपसिंह ने कहा कि हम देव महाराज से यह प्रार्थना करते हैं कि वे सरकार को सद्बबुद्धि दे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की और से 200 करोड का बजट देवनारायण बोर्ड के लिए दिया है, किन्तु उसका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है । आरक्षण संघर्ष समिति के केप्टेन हरप्रसाद तंवर ने कहा कि बनस्थली विद्यापीठ की तरह समाज की बालिकाओं की उच्च शिक्षा का संस्थान होना चाहिए, तब ही गुर्जर समाज आगे बढ़ सकता है। टोंक गुर्जर समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर ने भी समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाने का आह्वान किया। स्थानीय विद्यायक कमल बैरवा ने छोरिया रोड का ठीक कराने का आश्वासन दिया ।
ये भी रहे मौजूद
समारोह में बहादुर सिंह प्राचार्य,रूपनारायण प्रधानाचार्य,सुभाष छाबड़ी चैयरमैन रेवाडी़,धर्म वीर गुर्जरप्रधान सोहना,सुखवीर खटाणा,चैयरमैन सोहना,प्रमुख समाजसेवी प्रेमसिंह घर्राटी, नई दिगीके मदन लाकहिया,प्रमुख समाजसेवी सीताराम लांगड़ी हरभंावता, उमेरण अलवर के प्रधान शिव लाल गुर्जर, थानागाजी विधायक हेम सिंह भडाणा,मानसिंह गुर्जर गंगापुर सिटी,कमर रब्बानी चेची,सूचना जन सम्पर्क अधिकारी रामफूल गुर्जर,पूर्व जिला प्रमुख सरोज गुर्जर,पूर्व पंसं सदस्य मांगी लाल डोई,मोहन लाल बागडी, सुरेश डोई,पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल,राजस्थान विश्वविद्यालय की नव निर्वचित उपाध्यक्ष सुश्री आभासिंह,ट्रस्ट के अध्यक्ष केसर लाल गुर्जर,उपाध्यक्ष सुरज्ञान खाटरा, महामंत्री राम किशन गुर्जर बहादंरपुरा,कोषाध्यक्ष रामेश्वर पोसवाल,प्रचार -प्रसार मंत्री जगदीश लांगडी,हीरा लाल भडाणा, महेन्द्र कसाणा,सम्मान समारोह के अध्यक्ष डा के एल गुर्जर, संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर ,प्रवक्ता कजोड मल पोसवाल बस्सी,लक्ष्मण मास्टर,न्सी पोसवाल,डा बदरी,संरज्ञान वकील, लालराम नेकराडी,श्रवण भोपा, राम भजन पोसवाल, प्रधुम्मन सिंह, सुरजकरण जोधपुरिया श्योजल नवंरंगपुरिया,सवाई भोज राम सिंह कसाणा सहित अनेक लोग मौजूद थेँं।

Saturday, September 10, 2011

मैं सरकार में समाज का पेरोकार : डॉ. जितेंद्र सिंह

नई धाम देवनारायण मेले में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
तूंगा (जयपुर जिला). नई धाम में देवनारायण भगवान का भव्य मेला भरा। इस दौरान गुर्जर धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा की मैं सरकार में गुर्जर समाज की पैरवी करने के लिए वकील हूं। मैं आप के अधिकारों के प्रति सदैव तत्पर रहूंगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के लोगों ने अतिथियों का साफा बंधाकर स्वागत किया। इससे पूर्व भगवान देवनारायण की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें समाज के हाजारों लोग नाचते-गाते चल रहे थे। समारोह में पूर्व जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड, गर्जर सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष रमेंश चेची, गुर्जर समाज के दौसा जिला अध्यक्ष कंवरपाल सिंह, दौसा प्रधान पति हेमराज आवाना, पंचायत समिति सदस्य गेंदा लाल गुर्जर, राजस्थान विश्वविधालय की उपाध्यक्ष आभा गुर्जर, लक्ष्मीनारायण तूंगी सहित समाज के हजारों लोग मौजूद थे।


Wednesday, September 07, 2011

प्रतिभाशाली बच्चे ही समाज के कर्णधार

जोधपुरिया में हुए राज्य स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले-भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ईश्वर सिंह गुर्जर
निवाई, जिला टोंक (कजोड़ मल पोसवाल). भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ईश्वर सिंह गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है किन्तु वर्तमान में हम अन्य समाजों की तुलना में काफी पिछड़े हुए हैं। समाज के इस पिछड़ेपन को दूर करना हमारी प्राथमिकता है।
ईश्वर सिंह गुर्जर प्रतिभा विकास समिति राजस्थान एवं श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट जोधपुरिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें बस उचित मार्गदर्शन, सम्बल एवं सहयोग देने की जरूरत है। उच्च पद पर पहुंचने पर परिवार एवं समाज के लोगो को नहीं भूलना चाहिए।
विशिष्ठ अतिथि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अरूण कुमार गुर्जर ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है जिसमें अन्य समाज के लोग शिक्षा, व्यवसाय एवं तकनीकी क्षेत्र में प्रतिस्पद्र्धा करते हैं और हमारे समाज के लोग नुकता प्रथा में। ऐसा करके वे लाखों रूपए फूंक देते हैं, जबकि इस राशि का उपयोग यदि वे बालक की शिक्षा पर करें तो वह एक सफल इंसान बनकर उच्च पद पर पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान बालकों के लिए वे तन-मन एवं धन से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
समारोह में शिव साधना चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी शिवदयाल लांगड़ी ने कहा कि उनका ट्रस्ट श्रीदेवनारायण जन्मोत्सव माही सप्तमी  पर जोधपुरिया में 29 जनवरी 2012 को लगने वाले लक्खी मेले में समाज के गरीब एवं प्रतिभाशाली बालकों को 50 हजार रूपए की छात्रवृति देगा।
           समारोह में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर, प्रतिभा सम्मान समारोह के अध्यक्ष डा के एल गुर्जर, मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री रामकिशन बहादुरपुरा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर पोसवाल, कालू लाल अध्यापक, राम भजन पोसवाल, प्रधुम्न सिंह,बाबू लाल व्याख्याता अलवर, रूप नारायण गुर्जर, दुर्गालाल नाथड़ी, कमलेश गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।  
151 प्रतिभाओं का सम्मान
देवधाम जोधपुरिया में गुर्जर प्रतिभा विकास समिति राजस्थान एवं श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट जोधपुरिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 151 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
समारोह के  संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर  ने बताया कि कक्षा 10 में बालक वर्ग में 45, बालिका वर्ग में 27, कक्षा 12 में बालक वर्ग में 34, बालिका वर्ग में 24, स्नातक/ स्नातकोतर में बालक - बालिका वर्ग में 11,  राष्ट्रीय स्तर खेल एवं एन. सी. सी. में 10 बालक-बालिका, एम बी बी एस/आई आई टी/आर ए एस/ व्याख्याता-10 को स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं देव दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
टॉपर्स को 1100-1100 रूपये नकद
समाजसेवी श्री पुरूषोतम फागणा, निवासी संागानेर की ओर से सभी संवर्गो में टॉपर प्रिंस सिंह, कु.विनीता गुर्जर, पवन गुर्जर, प्रतिभा पोसवाल, शिमला गुर्जर को 1100-1100 रूपये देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में चयनित प्रतिभाओं को गुर्जर गौरव अवार्ड
आरएएस
राजूलाल,गौनेर जयपुर एवं  विक्रम सिंह पांचौली सिकराय,दौसा
प्रथम श्रेणी अधिकारी व्याख्याता
राजेश कुमार तूंगड ,पाडलीपुर दौसा ,व्याख्याता भूगोल में, सुरेश चन्द हरसल सेदरिया ,निवाई,टोंक व्याख्याता हिन्दी में तथा बतीलाल गुर्जर मोतीपुरा, सवाईमाधोपुर
अन्य सेवाएं
महेश कुमार डोई हथौना टोंक का आई आई टी खडगपुर , राजमल गुर्जर ,चारनौली ,बौंली सवाईमाधोपुर का एम बी बी एस में तथा रामसिंह हरषाणा ,पुलिस उपनिरीक्षक ,रलावता दौसा को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने पर लक्खी मेले मेंं गुर्जर गौरव अवार्ड से नवाजा गया।

 टॉपर्स के प्रोत्साहन के लिए दानदाताओं ने की घोषणाएं
सम्मान समारोह में जोधपुरिया में माही सप्तमी श्री देवनारायण जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले लक्खी मेले में टोंक जिले की टॉप थ्री प्रतिभाओं को प्रोत्साहन हेतु दानदाताओं ने घोषणाएं कीं। गुर्जर प्रतिभा विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. के.एल. गुर्जर ने बताया कि पुरूषोतम फागणा, संरक्षक श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्टजोधपुरिया, निवासी सांगानेर ने  21000, उदय लाल गुर्जर, पूर्व प्रधान देवली ने11000, रामचन्द्र गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत खरेडा, टोंक ने 11000, श्री कजोड़ मल गुर्जर व्याख्याता अंग्रेजी, निवासी गणेशपुरा, निवाई टोंक ने समाज की 10 एवं 12 वीं की टॉपर्स 5-5 बालिकाओं को 11000 रुपये देने की घोषणा की।
       समिति के प्रवक्ता कजोड मल पोसवाल ने बताया कि आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह 2012 में श्री महेश सिंह चपराना गढ़ मोरा करौली हाल निवासी नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित होगा।

छात्र नेता आभासिंह का स्वागत


निवाई (टोंक जिला). राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की उपाध्यक्ष आभासिंह गुर्जर का निवाई की इंदिरा कॉलोनी में छात्र नेता जितेन्द्र विजय व दयाशंकर गुर्जर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। वे जोधपुरिया मेले में जाते समय कुछ देर यहां रुकी थीं। स्वागत करने वालों में देवराज, उमेंद्र गौतम, बुद्धिप्रकाश, सुरज्ञान गुर्जर, प्यारसिंह, शिवराज, दीपक, रामबिलास सहित अन्य छात्र शामिल थे।

Sunday, August 28, 2011

गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत

बांदीकुई (दौसा जिला).
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसरन भाटी का मुकरपुरा बाईपास पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान युवा गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश जोधपुरिया, पूर्व पंस सदस्य रामगोपाल माल, राकेश डोई, राजेश माल, अनिल छाबड़ी, अशोक घुरैया, अजय माल, राघवेन्द्र, रामखिलाड़ी सहित अन्य मौजूद थे।

कंवरपाल अदाना का स्वागत

दौसा. ग्राम चावंडेडा में राजस्थान गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष कंवरपाल अंदाना का स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही जिला स्तर पर आम सभा बुलाकर सभी तहसीलों की कार्यकारिणी को सक्रिय किया जाएगा।
जिला महामंत्री जयसिंह मानोता ने कहा कि संगठित होकर समाज के विकास में सहयोग करें। पूर्व जिलाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद घुरैया ने जिला मुख्यालय पर छात्राओं के लिए कॉलेज बनाने का सुझाव दिया। सभी तहसील मुख्यालयों पर भी कॉलेज भवन के लिए भूमि आबंटन की कार्रवाई करने का सुझाव दिया। समारोह की अध्यक्षता नाथूलाल लांगड़ी ने की। इस अवसर पर हिम्मतसिंह, रेवड़ मल पोसवाल, कल्याण सहाय घुरैया, रामसहाय कसाना, गोपाल कसाना, रामरतन, जयसिंह ठेकला, भौंरीलाल चौधरी, रामफूल लांगड़ी आदि ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।

Thursday, August 18, 2011

सम्मान समारोह : अंकों का प्रतिशत घटाया

समाज की ज्यादा प्रतिभावों को मिल सकेगा सम्मान, समारोह 3 सितंबर को जोधपुरिया में
(निवाई-कजोड़ मल पोसवाल). जोधपुरिया में 3 सितंबर को होने वाले गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में आवेदन के लिए अंकों का प्रतिशत घटा दिया गया है। इससे समाज की ज्यादा प्रतिभावों को सम्मान मिल सकेगा।
समारोह के संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि  कक्षा 10 एवं 12 वर्ग में अब 75 प्रतिशत व अधिक अंक वाले छात्र  तथा 70 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। पहले यह प्रतिशत क्रमश: 80 एवं 75 था। इसी तरह स्नात्तक एवं स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। पहले यह प्रतिशत 65 था। अन्य वर्गों के लिए आवेदन के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Tuesday, August 16, 2011

सम्मान समारोह के आवेदन की अन्तिम तिथि 20

पहले यह 16 अगस्त थी, 3 सितंबर को देवधाम जोधपुरिया में होगा प्रतिभाओं का सम्मान
(निवाई-कजोड मल पोसवाल).  देवधाम जोधपुरिया में 3 सितंबर को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 16 अगस्त थी। समारोह में प्रतिभाओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भामाशाह शिवदयाल लागड़ी हरभांवता वाले की ओर से दिए जाएंगे।
इन्हें मिलेगा सम्मान
संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि कक्षा 10 एवं 12 बोर्ड परीक्षा में 80  प्रतिशत व अधिक अंक वाले बालक तथा 75 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं, स्नातक एवं स्नातकोतर में क्रमश: 65 एवं 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाएं, एन सी सी में सी प्रमाण पत्र ,खेल में राष्टीय पदक, राष्टपति स्काउट गाइड, राज्य भर से भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा, आई आई टी, एम बी बी एस, तथा प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
यहां जमा कराएं आवेदन
प्रवक्ता कजोड मल गुर्जर ने बताया कि  प्रतिभाएं अपनी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति मय सम्पूर्ण विवरण अध्यक्ष श्री देव नारायण मन्दिर ट्रस्ट, जोधपुरिया निवाई, टोंक  20 अगस्त 2011 तक तक आवश्यक रूप से जमा करवा दें। प्रतिभाओं की सुविधा के लिए आवेदन जमा करवाने के लिए प्रत्येक जिले में संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। यहां भी आवेदन जमा कराए जा सकते हैं। आवेदन अध्यक्ष श्री देव नारायण मन्दिर ट्रस्ट, जोधपुरिया निवाई टोंक, डॉ. के एल गुर्जर, देवनारायण गुर्जर छात्रावास टोंक, गिरिराज प्रसाद गुर्जर व्याख्याता रा उ मा वि निवाई, रमेश मुकुल निदेशक  देव कन्या महाविद्यालय देवली, मथुरा लाल गुर्जर प्रधानाचार्य उमा आदर्श वि मं मालपुरा,नरेश गुर्जर साजन डिजिटल स्टूडियो उनियारा,शंकर लाल गुर्जर प्रधानाचार्य उ प्रा आदर्श विम पीपलू , श्रवण गुर्जर आकाश दीप पब्लिक स्कूल चाकसू ,डॉ.धर्मसिंह गुर्जर बौली संस्कृत महा विद्यालय बौंली, वीर विक्रम सिंह गुर्जर छात्रावास मोती डूंगरी जयपुर , पायलट छात्रावास दैनिक भास्कर कार्यालय के सामने जयपुर  , कमलेश गुर्जर अध्यक्ष कर्मचारी संगठन सवाई माधोपुर ,गिरिराज गुर्जर आदर्श वि म बांदीकुई दौसा में निर्धारित तिथि तक जमा कराए जा सकते हैं।