समाज की ज्यादा प्रतिभावों को मिल सकेगा सम्मान, समारोह 3 सितंबर को जोधपुरिया में
(निवाई-कजोड़ मल पोसवाल). जोधपुरिया में 3 सितंबर को होने वाले गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में आवेदन के लिए अंकों का प्रतिशत घटा दिया गया है। इससे समाज की ज्यादा प्रतिभावों को सम्मान मिल सकेगा।समारोह के संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि कक्षा 10 एवं 12 वर्ग में अब 75 प्रतिशत व अधिक अंक वाले छात्र तथा 70 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। पहले यह प्रतिशत क्रमश: 80 एवं 75 था। इसी तरह स्नात्तक एवं स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। पहले यह प्रतिशत 65 था। अन्य वर्गों के लिए आवेदन के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पोस्ट में सम्मान समारोह आयोजित करने वालों को स्थान देकर आपने और भी अच्छा किया।
ReplyDeleteइसे निश्चित ही सकारात्मक लेखन कहा जाएगा।
हम हिंदी ब्लॉगिंग गाइड लिख रहे हैं, यह बात आपके संज्ञान में है ही।
क्या आप इस विषय में तकनीकी जानकारी देता हुआ कोई लेख हिंदी ब्लॉगर्स के लिए लिखना पसंद फ़रमाएंगे ?
अब तक हमारी गाइड के 26 लेख पूरे हो चुके हैं। देखिए
डिज़ायनर ब्लॉगिंग के ज़रिये अपने ब्लॉग को सुपर हिट बनाईये Hindi Blogging Guide (26)
यह एक यादगार लेख है जिसे भुलाना आसान नहीं है।