Wednesday, May 02, 2018
Tuesday, January 10, 2012
सवाई भोज महंत भूदेवदास के हार्ट की बाईपास सर्जरी
जयपुर. आसींद के लोक तीर्थ सवाई भोज मंदिर के महंत भूदेव दास के हार्ट की बाईपास सर्जरी 9 जनवरी को लालकोटी स्थित जयपुर हॉस्पिटल में की गई। साथ ही उनका वाल्व प्रत्यारोपण भी किया गया है। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है।
ऊर्जा मंत्री जितेंद्रसिंह, पूर्व मंत्री नाथू सिंह गुर्जर व पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री शांतिलाल गुर्जर सहित अन्य नेता व अफसर महंत भूदेवदास की कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे और महंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। महंत की सेहत की जानकारी लेने के लिए बड़ी संख्या में अन्य लोग भी अस्पताल पहुंच रहे है।
आसींद विधायक रामलाल गुर्जर ने बताया कि महंत भूदेवदास को सांस में तकलीफ व कमजोरी के बाद 3 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके शुभचिंतक शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे है।
उनका इलाज कर रहे डॉ. विक्रम गोयल ने बताया कि महंत की हार्ट की बाईपास सर्जरी की गई है और वाल्व भी प्रत्यारोपित किए है। महंत आईसीयू में भर्ती है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है।
Saturday, August 06, 2011
विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए 41 छात्रावास इसी सत्र से
एसओबी के छात्रों के लिए छात्रावासों के संचालन पर इस वित्तीय वर्ष में 5.50 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मुख्यमंत्री गहलोत ने दी है। विशेष पैकेज के तहत बूंदी, अजमेर, करौली, एवं पाली में तीन-तीन, जयपुर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टौंक, भीलवाड़ा, जालौर एवं सिरोही में दो-दो, धौलपुर, अलवर, चित्तौडगढ़, राजसमन्द, सीकर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, झालावाड़, बांरा, कोटा एवं बाडमेर में एक-एक छात्रावास अनुमोदित किया गया है।
टोंक में खुलेगा देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय
टोंक. विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए घोषित पैकेज के तहत टोंक जिला मुख्यालय पर देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय खोला जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय में केवल विशेष पिछड़े वर्ग की कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा।
निवाई व उनियारा में देवनारायण आदर्श छात्रावास
टोंक जिले में देवनारायण आदर्श छात्रावास निवाई व उनियारा में बनाएं जाएंगे। प्रत्येक छात्रावास दो एकड़ जमीन पर बनेगा। छात्रावास में भोजन के लिए एक हजार रुपए, बिस्तर, तकिया खोली धुलाई के 25 रुपए, तेल, साबुन आदि के 30 रुपए, बिजली, पानी के 60 रुपए, समाचार पत्र पत्रिकाओं के 10 रुपए व स्कूल यूनिफार्म, जूते जुराब व टॉवल के 1,187 रुपए 50 पैसे प्रति छात्र दिए जाते हैं। छात्रावास में विशेष पिछड़ा वर्ग (गुर्जर समाज सहित पांच जातियां) के लिए 65 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत, जनजाति के लिए के लिए 10 प्रतिशत व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 10 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगी।
Thursday, March 04, 2010
तीन गुर्जर छात्राओं को मिलीं साइकिलें
Sunday, January 03, 2010
प्रभाकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत

गुर्जर महासभा की तहसील कार्यकारिणी घोषित
(दौसा जिला). गुर्जर महासभा के बसवा तहसील अध्यक्ष रामसिंह चंदेला ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है। कार्यकारिणी को 3 जनवरी को आभानेरी के भोणाजी मंदिर पर आयोजित समारोह में शपथ दिलाई जाएगी। कार्यकारिणी में संरक्षक रामसिंह प्रभाकर, रामजीलाल मेजर, भोलासिंह माल, रामसिंह देवतवाल, किशनलाल माल, कर्णसिंह चौधरी, रामजीलाल चेची, गुठ्ïठलराम, गंगाबिशन तंवर, प्रभुदयाल नेताजी, महामंत्री रामअवतार चौधरी, कोषाध्यक्ष रामदयाल तंवर, वरिष्ठï उपाध्यक्ष जौहरीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष विजयसिंह गुर्जर, रामकिशोर, बाबूलाल भांडेडा, बच्चूसिंह माल, सुमेरसिंह माल को बनाया गया है।
संगठन मंत्री छोटेलाल ईटोडा, विश्रामसिंह, कुलदीपसिंह डोई, खेमसिंह अवाना, पूरणसिंह देवतवाल, मंत्री मानसिंह चेची, रामसिंह घुरैया, मानसिंह चौहान, रामहेत कसाना, धर्मसिंह आर्य, प्रचार मंत्री रामधन छाबडी, किशनलाल माल, रणजीत छाबडी, पृथ्वीसिंह देवतवाल, पप्पूसिंह भांडेडा तथा सदस्य रामगोपाल माल, श्रीकृष्ण चेची, रामकिशोर बैंसला, रामचंद्र खटाणा, गंगाबिशन कसाना, लक्ष्मणसिंह चेची, रामेश्वर चेची, राधाकिशन, रामसिंह पीलवाल, शंभुदयाल कसाना, महेन्द्र छाबडी, रामबिलास तंवर, रामसिंह चांदेरा, मानसिंह दरबार, श्योदानसिंह, जयसिंह, हनुमानसिंह, सुरजन हवलदार, रतनलाल ढिगारिया, रत्तीराम तथा रामेश्वर रलावता को बनाया गया है।
Thursday, December 31, 2009
जोधपुरिया में देव महाराज का लक्खी मेला 21 से
निवाई (टोंक जिला). जोधपुरिया देवधाम पर भगवान देवनारायण का लक्खी मेला 21 जनवरी को भरेगा। मेले की तैयारियों को लेकर श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट जोधपुरिया की साधारण सभा की बैठक 3 जनवरी को सुबह 11 बजे केसरलाल गुर्जर की अध्यक्षता में होगी। ट्रस्ट के महामंत्री रामकिशन बहादुरपुरा ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले मेले में पहले दिन जागरण व छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह। दूसरे दिन 22 जनवरी को मेला उत्सव व 23 जनवरी को गुदरी एवं घुड़ दौड़ प्रतियोगिता होगी।
सौ मीटर लालाराम ने दो सौ मीटर दौड़ कजोड़ ने जीती
दसवीं के छात्रों को कराई जाएगी परीक्षा की निशुल्क तैयारी
Monday, December 28, 2009
गुर्जर महासभा की कार्यकारिणी गठित
दौसा. राजस्थान गुर्जर महासभा के तहसील अध्यक्ष गोपाल मावई ने अपनी कार्यकारिणी में गिरिराज पटेल, कैलाश भेड़ी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके अलावा बच्चूसिंह तूंगड़ को महामंत्री, देवनारायण को कोषाध्यक्ष तथा संगठन मंत्री गंगू पटेल, मोहरसिंह, रायसिंह, रामकिशोर, बसराम, घासीलाल, लक्षमण, रंगलाल पटेल, रामसिंह, रामभरोसी, राजाराम को बनाया है।
Saturday, December 26, 2009
उद्दाराम गुर्जर उपाध्यक्ष निर्वाचित
(टोंक जिला) टोंक में ताल कटोरा ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर हुए टोंक जिला सहकारी संघ के संचालक मंडल के चुनाव में उद्दाराम गुर्जर उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। बगड़ावत की ओर से इन्हें हार्दिक बधाई।
रामजीलाल गुर्जर प्रचार मंत्री
(टोंक जिला) निवाई कांग्रेस मानव अधिकार विभाग की कार्यकारिणी में रामजीलाल गुर्जर को प्रचार मंत्री बनाया गया है। बगड़ावत की ओर से इन्हें हार्दिक बधाई।
गिर्राज प्रसाद गुर्जर उप महामंत्री निर्वाचित
(दौसा जिला) लालसोट की बड़ाया धर्मशाला में भारतीय खाद्य पदार्थ ठेला मजदूर संघ की बैठक हुई। इसमें कृषि मंडी संघ के चुनाव करवाए गए। इसमेंं गिर्राज प्रसाद गुर्जर को उप महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। बगड़ावत की ओर से इन्हें हार्दिक बधाई।
Friday, December 25, 2009
सुनीता ऊंची कुद में अव्वल
(टोंक जिला) . टोंक के सरस्वती विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रा वर्ग में सुनीता गुर्जर ने ऊंची कूद में प्रथम तथा लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बगड़ावत की ओर से इन्हें हार्दिक बधाई।
विचित्र वेशभूषा में नूतन खटाना अव्वल
(सवाईमाधोपुर जिला) गंगापुर सिटी के अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के दौरान बुधवार को हुई विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में नूतन खटाना ने पहला स्थान हासिल किया है। बगड़ावत की ओर से इन्हें हार्दिक बधाई।
लघु नाटिका में कुलदीप सिंह गुर्जर एंड पार्टी प्रथम
(टोंक जिला) टोंक के देव कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में समाजोपयोगी शिविर के दौरान आयोजित लघु नाटिका प्रतियोगिता में कुलदीप सिंह गुर्जर एंड पार्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बगड़ावत की ओर से इन्हें हार्दिक बधाई।
देव क्रिकेट ट्रॉफी 26 से
(टोंक जिला) टोंक के चतुर्भुज तालाब के मैदान पर देव क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन 26 दिसंबर सेे किया जाएगा। राजेश गुर्जर ने बताया कि ट्राफी में गुर्जर समाज की टीमें ही भाग ले सकेगी । विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा ।
Thursday, December 24, 2009
ध्वजारोहण के साथ देव मेला शुरू
राजेश पायलट मैमोरियल द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु
(दौसा जिला) बांदीकुई के रेलवे गांधी ग्राउंड पर बुधवार से राजेश पायलट मैमोरियल द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु हुई। कांग्रेस नेता जीआर खटाणा ने फीता काटकर उद्ïघाटन किया।