जयपुर (राघवेंद्र गुर्जर) . साहित्यकार चरणसिंह पथिक को राजस्थान साहित्य आकादमी द्वारा डॉ. रागेय राघव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पथिक को यह पुरूस्कार उनकी कहानी विद्या पीपल के फूल के लिए दिया जाएगा । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विगत दिनों इसकी घोषणा की । करौली के श्रीमहावीरजी स्थित समीपवर्ती गॉव रौसी के पोषवाल गौत्र के गुर्जर चरणसिंह किसान नेता विजयसिंह पथिक को अपना आदर्श मानते है । राजस्थान पत्रिका व दैनिक भास्कर जैसे राष्ट्रीय समाचार पत्रों में अपने विशेष आलेखों के कारण आपको पत्रिका सम्मान से कई बार नवाजा जा चुका है । आपको वर्ष 1998 में नवज्योति कथा अवार्ड, वर्ष 2009 में आरक्षण आन्दोलन पर राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित कहानी रोजडें के लिए पत्रिका का सर्वश्रेष्ठ कहानी पुरूस्कार व जनवरी 2012 में अनुराग साहित्य सम्मान दिया गया है । आप पेशे से राजकीय सेवा में अध्यापक है।
Saturday, April 14, 2012
चरणसिंह पथिक को डॉ. रागेय राघव पुरस्कार
जयपुर (राघवेंद्र गुर्जर) . साहित्यकार चरणसिंह पथिक को राजस्थान साहित्य आकादमी द्वारा डॉ. रागेय राघव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पथिक को यह पुरूस्कार उनकी कहानी विद्या पीपल के फूल के लिए दिया जाएगा । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विगत दिनों इसकी घोषणा की । करौली के श्रीमहावीरजी स्थित समीपवर्ती गॉव रौसी के पोषवाल गौत्र के गुर्जर चरणसिंह किसान नेता विजयसिंह पथिक को अपना आदर्श मानते है । राजस्थान पत्रिका व दैनिक भास्कर जैसे राष्ट्रीय समाचार पत्रों में अपने विशेष आलेखों के कारण आपको पत्रिका सम्मान से कई बार नवाजा जा चुका है । आपको वर्ष 1998 में नवज्योति कथा अवार्ड, वर्ष 2009 में आरक्षण आन्दोलन पर राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित कहानी रोजडें के लिए पत्रिका का सर्वश्रेष्ठ कहानी पुरूस्कार व जनवरी 2012 में अनुराग साहित्य सम्मान दिया गया है । आप पेशे से राजकीय सेवा में अध्यापक है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment