पवन गुर्जर महवा के ही रह्वहने वाले हैं। इनके पिताजी बनैसिंह गुर्जर वरिष्ट अध्यापक के पद से सेवानृवित है। तीन साल के अल्प वकालात के बाद भी पवन गुर्जर के इस जिम्मेदारी पूर्ण दायित्व के मिलने से पूरे गुर्जर समाज को गर्व है। गुर्जर वकालात के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र से भी जुडे हुए हैं। कई चैनलो में कार्य कर रहे है। प्रेस क्लब महुवा के फिलहाल वे संगठन मंत्री के दायित्व को भी देख रहे हैं। और महुवा कस्बे में पथिक पब्लिक स्कूल का संचालन भी कर रहे हैं। उनके महुवा बार के अध्यक्ष बनते ही आसपास जिले के वकील और गुर्जर समाज के लोगो में बधाई देने वालो का तांता लग गया।
Friday, April 06, 2012
पवन गुर्जर महुवा बार के अध्यक्ष निर्वाचित
पवन गुर्जर महवा के ही रह्वहने वाले हैं। इनके पिताजी बनैसिंह गुर्जर वरिष्ट अध्यापक के पद से सेवानृवित है। तीन साल के अल्प वकालात के बाद भी पवन गुर्जर के इस जिम्मेदारी पूर्ण दायित्व के मिलने से पूरे गुर्जर समाज को गर्व है। गुर्जर वकालात के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र से भी जुडे हुए हैं। कई चैनलो में कार्य कर रहे है। प्रेस क्लब महुवा के फिलहाल वे संगठन मंत्री के दायित्व को भी देख रहे हैं। और महुवा कस्बे में पथिक पब्लिक स्कूल का संचालन भी कर रहे हैं। उनके महुवा बार के अध्यक्ष बनते ही आसपास जिले के वकील और गुर्जर समाज के लोगो में बधाई देने वालो का तांता लग गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment