Saturday, April 16, 2011

जगदीशधाम में लगेंगी जगन्नाथपुरी से लाई मूर्तियां

कैमरी में 12 गांवों के गुर्जर पंच -पटेलों की बैठक में दी जानकारी, पंद्रह दिवसीय मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 18 मई से, एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान


(करौली जिला-नादौती). कैमरी के जगदीशमंदिर में जगन्नाथपुरी से लाई गई भगवान जगदीश की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पंद्रह दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 18 मई से शुरू होगा। इस कार्यक्रम पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। यह जानकारी मंदिर परिसर में ठेकेदार कांति प्रसाद जांगिड़ की अध्यक्षता में हुई 12 गुर्जर गांवों के पंच-पटेलों की बैठक में दी गई।

जांगिड़ ने बताया कि समारोह के दौरान श्रीमद्भागवत कथा, महान संतों के प्रवचन, रामलीला, यज्ञ, नगर परिक्रमा आदि कार्यक्रम होंगे। 12 गांवों के लोगों के आर्थिक सहयोग से भंडारा भी किया जाएगा। बैठक में यह तय किया गया कि प्रत्येक परिवार कम से कम 500 व 10 किग्रा अन्न का सहयोग करेगा। अधिकाधिक सहयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं है। बैठक में महन्त कमलदास, भीमसिंह सूबेदार, श्योदानसिंह, रूपसिंह गुर्जर, शीशराम गुर्जर, सियाराम वकील सहित 12 गांवों के पंच-पटेलों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment