
जयपुर. पांडिचेरी (पुड्डुचेरी) के उप राज्यपाल गोविन्द सिंह गुर्जर का सोमवार सुबह ५:१५ पर दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे ७७ वर्ष के थे. हृदय रोग के चलते वे करीब एक माह से अस्पताल में भर्ती थे. शाम को शव उनके पैतृक निवास नसीराबाद (अजमेर) लाया गया. गुर्जर के निधन से गुर्जर समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है.
अन्त्येष्टि कल : स्वर्गीय गुर्जर की अन्त्येष्टि मंगलवार सुबह ११ बजे नसीराबाद में कोटा रोड पर स्थित दौराता कृषि फार्म पर की जायेगी।
राजनीतिक जीवन : १९७२ में राजनीती में प्रवेश. १९८० के बाद से छः बार राजस्थान से विधायक बने. हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, और अशोक गहलोत में राज्य और कबिनेट मंत्री रहे. २३ जुलाई २००८ को पांडिचेरी के उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली. ६ अप्रैल २००९ को पद पर रहते हुए निधन.
No comments:
Post a Comment