
झीन्झन में सवाई भोज विद्यापीठ का भूमि पूजन
जयपुर (दौसा). सिकंदरा के पास स्थित गाँव झीन्झन में महंत भूदेव दास ने शुक्रवार को सवाई भोज विद्यापीठ का भूमि पूजन किया. अंतररास्ट्रीय गुर्जर महासभा की और से आयोजित इस कार्यक्रम में आस पास के गावों के गुर्जर समाज के लोग काफी संख्या में शामिल हुए.
इस मौके पर महंत भूदेव दास ने समाज के लोगों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को भी स्कूल में पढ़ने भेजें. उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि शिक्षा में आगे बढे बिना हम किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ सकते. इसलिए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं. उत्तर प्रदेश से आये वहां के मंत्री हरीश भाटी ने भी समाज में शिक्षा के विस्तार पर जोर दिया. भीलवाडा विधायक राम लाल गुर्जर ने इस मोके पर समाज के शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमें उनकी कुर्बानी को नहीं भूलना चाहिए.
समारोह में गांधीवादी नेता रामचंद्र विकल, इतिहासकार कुशलसिंह भाटी, दयाराम गाजियाबाद, बीपीएस वर्मा, डॉक्टर संगीता चोधरी, डॉक्टर यु के चोधरी, लेखक चरण सिंह पथिक, मनफूल सिंह, कुं. रघुनाथ चेची ने भी समाज के लोगों को संबोधित किया. इससे पूर्व आयोजकों ने अथितियों का सफा बंधाकर स्वागत किया.
जयपुर (दौसा). सिकंदरा के पास स्थित गाँव झीन्झन में महंत भूदेव दास ने शुक्रवार को सवाई भोज विद्यापीठ का भूमि पूजन किया. अंतररास्ट्रीय गुर्जर महासभा की और से आयोजित इस कार्यक्रम में आस पास के गावों के गुर्जर समाज के लोग काफी संख्या में शामिल हुए.
इस मौके पर महंत भूदेव दास ने समाज के लोगों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को भी स्कूल में पढ़ने भेजें. उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि शिक्षा में आगे बढे बिना हम किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ सकते. इसलिए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं. उत्तर प्रदेश से आये वहां के मंत्री हरीश भाटी ने भी समाज में शिक्षा के विस्तार पर जोर दिया. भीलवाडा विधायक राम लाल गुर्जर ने इस मोके पर समाज के शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमें उनकी कुर्बानी को नहीं भूलना चाहिए.
समारोह में गांधीवादी नेता रामचंद्र विकल, इतिहासकार कुशलसिंह भाटी, दयाराम गाजियाबाद, बीपीएस वर्मा, डॉक्टर संगीता चोधरी, डॉक्टर यु के चोधरी, लेखक चरण सिंह पथिक, मनफूल सिंह, कुं. रघुनाथ चेची ने भी समाज के लोगों को संबोधित किया. इससे पूर्व आयोजकों ने अथितियों का सफा बंधाकर स्वागत किया.
No comments:
Post a Comment