Thursday, April 02, 2009

टोंक-सवाई माधोपुर और दौसा सीट पर गुर्जर प्रत्याशी को टिकट दे भाजपा

पूर्व सहकारिता मंत्री नाथूसिंह के घर पर हुई समाज के नेताओं की बैठक, कहा मांग नहीं मानी तो अपनी दिशा ख़ुद तय करेगा समाज
जयपुर. गुर्जर समाज ने भारतीय जनता पार्टी से टोंक-सवाई माधोपुर और दौसा लोकसभा सीट पर गुर्जर प्रत्याशी उतारने की मांग की है. इस सम्बन्ध में पूर्व सहकारिता मंत्री नाथूसिंह गुर्जर के घर पर हुई बैठक में गुर्जर नेताओं ने कहा कि मांग नहीं मानी तो समाज अपनी दिशा खुद तय करेगा. इस फैसले से भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व को अवगत करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में पूर्व मंत्री नाथूसिंह गुर्जर, कालूलाल गुर्जर, जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड, पूर्व महापौर शील धाभाई, पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर, जवाहरसिंह बेडम, मोहनलाल वर्मा, देवनारायण लटाला, लखन पटेल और बिजेंद्र गौरसी सहित समाज के कई नेता मौजूद थे.

No comments:

Post a Comment