
जयपुर (टोंक-मालपुरा). अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पाइलेट के मालपुरा पहुँचने पर दूध डेयरी के पास स्थित कोंग्रेस कार्यालय पर ब्लाक कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पाइलेट के वहां पहुंचते ही ब्लाक अध्यक्ष रेणू सैनी, पालिकाध्यक्ष आशानामा, भेरूमल सेवकरमानी, शिवचरण सैनी, अब्दुल्ला खां, घासीलाल चोपडा, रामदेव गुर्जर, किशन फगोडिया, गोपाल गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें मालाओं से लाद दिया.
Achhi khabar dene ke dhanwad. M.kasana Newai
ReplyDelete